6500mAh की बैटरी के साथ Vivo ला रहा सबसे पतला फोन, फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश

Vivo V60: Vivo जल्द ही भारत में बड़ी बैटरी वाला सबसे पतला फोन लॉन्च करने वाला है. जिसमें 6500mAh की बैटरी मिलने वाली है. इसके अलावा क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर यूजर्स को मिलेंगे. फिलहाल, कंपनी ने अभी इस मॉडल के लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि मॉडल 12 अगस्त तक लॉन्च हो सकता है.

By Shivani Shah | July 29, 2025 11:08 AM
an image

Vivo V60 India Launch: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही चाइनीज टेक कंपनी Vivo का नया मॉडल एंट्री मारने वाला है. कंपनी अपने V सीरीज में एक नया मॉडल V60 लॉन्च करने वाली है, जो 6500mAh की बड़ी बैटरी के साथ भी सबसे पतला मॉडल होने वाला है. इस नए मॉडल को कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल, कंपनी ने अभी V60 सीरीज को लेकर कुछ खास जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और भी बहुत कुछ डिटेल्स लीक हो चुके हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

इस दिन हो सकता है Vivo V60 लॉन्च

Vivo ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल में एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि, जल्द ही भारत में Vivo का नया मॉडल V60 लॉन्च होने वाला है. हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा अभी नहीं की है. लेकिन एक लीक के अनुसार कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 12 अगस्त तक भारत में लॉन्च कर सकती है.

Vivo V60 की संभावित कीमत

कंपनी ने V50 को 35 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में लॉन्च किया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कंपनी Vivo V60 को 37 से 40 हजार रुपये तक के बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है.

Vivo V60 के संभावित फीचर्स

एक लीक के अनुसार, Vivo V60 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67-इंच की AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकती है. मॉडल में ZEISS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. जिसमें 50MP+50MP+8MP का कैमरा हो सकता है. फ्रंट में भी 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रोसेसर में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 का चिपसेट मिल सकता है और बैटरी 6500mAh की होगी. मॉडल गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू कलर में लॉन्च हो सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version