Samsung Galaxy Z Fold 7 को टक्कर देने के लिए चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo X Fold 5 के साथ कंपनी ने एक पावरफुल कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Vivo X200 FE भी लॉन्च किया है. Vivo का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 Samsung Galaxy Z Fold 7 की तरह ही Slim लुक में लॉन्च हुआ है. इस मॉडल में 6000mAh बैटरी के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है.
60000 रुपये का बंपर डिस्काउंट! लाखों का Galaxy S24 Ultra बिक रहा कौड़ियों के भाव, जानें कहां मची है लूट
कितनी है कीमत?
ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च हुए Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE की प्री-बुकिंग आज ही 14 जुलाई को 3 बजे से शुरू हो जाएगी. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत कि बात करें तो Vivo X Fold 5 को कंपनी ने एक ही वेरिएंट 16GB+ 512GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये है. वहीं, Vivo X200 FE को कंपनी ने दो वेरिएंट 12GB+256 और 16GB+512GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 54,999 रुपये और 59,999 रुपये है. इसकी सेल 23 जुलाई से शुरू होगी तो वहीं Vivo X Fold 5 की सेल 30 जुलाई से शुरू होगी.
Vivo X Fold 5 फीचर्स
डिस्प्ले: Vivo के नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 8.03 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले और 6.53 इंच की Full HD+ LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है.
कैमरा: Vivo X Fold 5 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP Sony IMX921 का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. वहीं,फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
चिपसेट: Vivo X Fold 5 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है. इसके साथ ऐड्रेनो 750 GPU का इस्तेमाल ग्राफिक्स के लिए हुआ है. यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा.
बैटरी: 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo X Fold 5 में 6000mAh बैटरी दी गई है.
अन्य फीचर्स: अन्य फीचर्स कि बात करें तो धूल-पानी से प्रोटेक्शन के लिए Vivo X Fold 5 IP5X, IPX8 और IPX9 रेटिंग से लैस है.
Vivo X200 FE के फीचर्स
डिस्प्ले: Vivo के नए इस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Vivo X200 FE में 6.31 इंच डिस्प्ले दिया गया है.
चिपसेट: Vivo X200 FE में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9300+ का प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा: Vivo X200 FE के बैक पैनल में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP ZEISS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 50MP कैमरा फ्रंट में दिया गया है.
बैटरी: 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo X200 FE में 6500mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Flipkart GOAT Sale Vs Amazon Prime Day Sale 2025: iPhone 16 पर कहां मिल रही है सबसे बेस्ट डील?