6000mAh बैटरी के साथ आया Vivo का सस्ता फोन, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर

Vivo Y400 5G Launch: चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने अपने Y सीरीज में एक नया मॉडल आज भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसमें 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी. ऐसे में अगर आप भी बजट में बड़ी बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये ऑप्शन अच्छा होगा. यहां जानिए इसके फीचर्स और कीमत.

By Shivani Shah | August 4, 2025 1:39 PM
an image

Vivo Y400 5G Launch: अगर आप बजट में एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर Vivo आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आ गया है. चाइनीज टेक कंपनी ने आज अपने Y सीरीज में एक नया मॉडल आज भारत में लॉन्च कर दिया है. Vivo का ये नया मॉडल Vivo Y400 5G बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है. Vivo Y400 5G का प्रो मॉडल भारत में पहले ही लॉन्च हो चुका है. Vivo Y400 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon का दमदार प्रोसेसर दिया गया है. यहां जानिए Vivo Y400 5G की कीमत और उसके फीचर्स.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G की लॉन्च डेट का खुलासा! फीचर्स और कीमत जानकर बोल उठेंगे– क्या बात है!

Vivo Y400 5G की कीमत

कंपनी ने अपने नए सीरीज Y400 5G को Vivo ऑफिशियल साइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart और Amazon दोनों पर ही लॉन्च किया है. Vivo Y400 5G को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी गई है. 7 अगस्त से मॉडल की सेल शुरू हो जाएगी. वहीं, पहली सेल पर IDFC First, DBS, SBI, Yes Bank, BOB Card और Federal Bank के कार्ड्स पर ग्राहकों को 10% तक का कैशबैक मिलेगा.

Vivo Y400 5G में क्या है खास

डिस्प्ले: Vivo Y400 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

कैमरा: Vivo Y400 5G के कैमरे कि बात करें तो बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP Sony IMX852 का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y400 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है.

बैटरी: Vivo Y400 5G में कंपनी ने 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी है.

कलर: Vivo Y400 5G में Glam White और Olive Green में लॉन्च हुआ है.

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले Vivo स्मार्टफोन की लिस्ट, देखें ₹20000 तक के बेस्ट ऑप्शंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version