Jio और Airtel से दो-दो हाथ करने आ गई Vodafone Idea की 5G सर्विस

Vodafone Idea 5G Launch: वोडाफोन आईडिया ने भारत में 5G सेवाएं लॉन्च कीं. जानें नए 5G प्लान्स, लॉन्च शहरों और कंपनी की विस्तार योजनाओं के बारे में. पढ़ें पूरी खबर.

By Rajeev Kumar | March 19, 2025 11:28 AM
an image

Vodafone Idea 5G Launch: VI ने शुरू की 5G सेवाएं

वोडाफोन आइडिया (VIL) ने भारत में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है. इसकी पहली लॉन्चिंग मुंबई में हुई है और जल्द ही यह सेवा दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में भी उपलब्ध होगी. कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों की संख्या बढ़ाना और बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है.

Vodafone Idea 5G प्लान और ऑफर

VIL ने 299 रुपये के प्लान के साथ 5G सेवा को अनलिमिटेड ऐड-ऑन ऑफर के रूप में पेश किया है. हालांकि, यह शुरुआती ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा, जिसकी समय सीमा अभी तय नहीं की गई है.

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में VI की रणनीति

Vodafone Idea इस 5G लॉन्च के जरिए रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है.

Reliance Jio: दिसंबर 2024 तक 17 करोड़ 5G ग्राहक
Bharti Airtel: 12 करोड़ 5G उपयोगकर्ता

VI का लक्ष्य आने वाले तीन वर्षों में 17 सर्कल और 100 शहरों/कस्बों में अपनी 5G सेवा को विस्तारित करना है. कंपनी ने अपने विस्तार के लिए पर्याप्त पूंजी निवेश की योजना भी बनाई है.

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi और BSNL के लिए बदल गए हैं सिम कार्ड के नियम, आप जरूर जान लें

Vodafone Idea 5G विस्तार योजना

VIL के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) जगबीर सिंह के अनुसार, कंपनी अप्रैल तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना और मैसूर में 5G सेवाएं शुरू करेगी. अगले चरण में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और चेन्नई में 5G लॉन्च किया जाएगा. नेटवर्क अपग्रेड के दौरान उपभोक्ताओं को न्यूनतम व्यवधान होगा, क्योंकि VIL के पास एडवांस नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम है.

Vodafone Idea 5G का असर और भविष्य की योजना

Vodafone Idea के 5G लॉन्च से टेलीकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेज होगी. यह नया नेटवर्क बेहतर स्पीड, लो लेटेंसी और उच्च गुणवत्ता वाले कनेक्शन प्रदान करेगा, जिससे उपभोक्ताओं का अनुभव बेहतर होगा.

बेहतर नेटवर्क कवरेज, किफायती प्लान्स

Vodafone Idea का 5G लॉन्च भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कदम है. हालांकि, कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतर नेटवर्क कवरेज, किफायती प्लान्स और व्यापक ग्राहक आधार पर ध्यान देना होगा. यदि VI अपनी विस्तार रणनीति को प्रभावी रूप से लागू कर पाता है, तो यह भारतीय 5G मार्केट में एक मजबूत खिलाड़ी बन सकता है.

यह भी पढ़ें: Airtel के बाद Jio ने भी StarLink सर्विस देने के लिए Elon Musk की SpaceX से हाथ मिलाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version