वॉशिंग मशीन का यह छोटा सा हैक, मॉनसून में बचा देगा आपके हजारों रुपये
वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल हर घर में होता है. खासकर बारिश के दिनों में इसका इस्तेमाल और भी बढ़ जाता है. कपड़े धोने से लेकर सुखाने तक के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में बारिश में लोड बढ़ने से वॉशिंग मशीन जल्दी खराब हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने मशीन में ये छोटा सा हैक कर लें.
By Shivani Shah | July 6, 2025 4:24 PM
Washing MachineMonsoon Tips: मानसून के आने पर गर्मी से राहत तो मिल जाती है लेकिन कई परेशानियां भी साथ-साथ ले आती है. मानसून में सबसे ज्यादा परेशानी गैजेट्स को लेकर होती है. हल्की सी भी नमी अच्छे-खासे मशीन का बैंड बजा देती है. इन्हीं में से एक है वॉशिंग मशीन. लगभग हर घर में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. बारिश में तो इसपर और भी ज्यादा लोड पड़ जाता है. वहीं, ज्यादा इस्तेमाल से इसमें कचरा भी जम जाता है. ऐसे में अगर इसे समय पर साफ नहीं किया जाए तो दिक्कत हो सकती है. इसलिए मानसून में वॉशिंग मशीन साफ रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं मानसून में वॉशिंग मशीन साफ करने के हैक्स.