Jatayu Viral Video: आजकल एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसने लोगों को रामायण के जटायु की याद दिला दी. इस वायरल वीडियो में एक दुर्लभ हिमालयी गिद्ध सड़क किनारे शांति से खड़ा दिखाई दे रहा है, और हैरानी की बात ये है कि उसके आसपास भीड़ इकट्ठा है, लेकिन वह बेखौफ है.
क्या है इस परिंदे की खासियत?
विशाल आकार, जो आम गिद्धों से कहीं ज्यादा बड़ा है
शांत व्यवहार और लोगों से बिना डरे खड़ा रहना
यह माना जा रहा है कि यह हिमालयी क्षेत्र की प्रजाति है, जो सामान्यतः नजर नहीं आती.
कैसे हुआ वायरल?
इंस्टाग्राम यूज़र @swetasamadhiya ने इस वीडियो को शेयर किया
वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं
यूज़र्स इसे जटायु का अवतार बता रहे हैं और कहते हैं कि ऐसा गिद्ध उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.
भावनात्मक जुड़ाव
रामायण में जटायु का किरदार बेहद अहम था, जिसने माता सीता को रावण से बचाने की कोशिश में अपने प्राण त्याग दिए थे. यही वजह है कि इस विशाल गिद्ध को देखकर लोगों का मन भावुक हो उठता है.
जटायु की याद दिला दी
दुर्लभ जीवों की दुनिया हमें चौंकाने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ती है. इस वायरल वीडियो ने न सिर्फ एक प्रजाति की पहचान करायी बल्कि लोगों को जटायु की वीरता भी याद दिला दी.
WATCH VIDEO: डॉगेश ने बेमतलब ले लिया मगर से पंगा, ज्यादा तेज बनने का यही अंजाम
Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसें