Dog Vs Crocodile | WATCH VIDEO: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बहादुर कुत्ता मगरमच्छ से भिड़ता नजर आता है. यह वीडियो दर्शकों को चौंका रहा है और लोग कुत्ते की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में क्या दिखा? (WATCH VIDEO – Dog Vs Crocodile)
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शांत मगरमच्छ को बाड़े से बाहर निकाला जा रहा था, तभी एक डॉगी फ्रेम में आता है और अपने मालिक की मदद करने के लिए मगरमच्छ पर हमला कर देता है. वह मगरमच्छ की गर्दन पर अटैक करता है. जब मगरमच्छ को अपनी जान खतरे में लगती है, तो वह पलटकर डॉगी पर हमला करता है. इससे डॉगी दर्द में छटपटाता है और चीखताहै. वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाता है.
Dog Vs Crocodile | WATCH VIDEO: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को foodiechina_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि डॉगी मालिक के सामने स्टाइल मार रहा था, लेकिन मगरमच्छ ने उसके साथ यहां खेल कर दिया. वहीं दूसरे ने लिखा कि मगरमच्छ को ये कुत्ता हल्के में ले रहा था. एक अन्य यूजर का कमेंट था कि डॉगेश को मगरमच्छ ने उसकी औकात दिखा दी.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?