WATCH VIDEO: डॉगेश ने बेमतलब ले लिया मगर से पंगा, ज्यादा तेज बनने का यही अंजाम

WATCH VIDEO: देखिए वायरल वीडियो जिसमें एक डॉगी मगरमच्छ से भिड़ता है अपने मालिक को बचाने के लिए. यह दृश्य सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लोग कुत्ते की वफादारी और बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. मगरमच्छ के पलटवार से हालात बदल जाते हैं, और वीडियो नाटकीय मोड़ पर खत्म होता है

By Rajeev Kumar | July 26, 2025 12:52 PM
an image

Dog Vs Crocodile | WATCH VIDEO: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बहादुर कुत्ता मगरमच्छ से भिड़ता नजर आता है. यह वीडियो दर्शकों को चौंका रहा है और लोग कुत्ते की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में क्या दिखा? (WATCH VIDEO – Dog Vs Crocodile)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शांत मगरमच्छ को बाड़े से बाहर निकाला जा रहा था, तभी एक डॉगी फ्रेम में आता है और अपने मालिक की मदद करने के लिए मगरमच्छ पर हमला कर देता है. वह मगरमच्छ की गर्दन पर अटैक करता है. जब मगरमच्छ को अपनी जान खतरे में लगती है, तो वह पलटकर डॉगी पर हमला करता है. इससे डॉगी दर्द में छटपटाता है और चीखताहै. वीडियो यहीं पर समाप्त हो जाता है.

Dog Vs Crocodile | WATCH VIDEO: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को foodiechina_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि डॉगी मालिक के सामने स्टाइल मार रहा था, लेकिन मगरमच्छ ने उसके साथ यहां खेल कर दिया. वहीं दूसरे ने लिखा कि मगरमच्छ को ये कुत्ता हल्के में ले रहा था. एक अन्य यूजर का कमेंट था कि डॉगेश को मगरमच्छ ने उसकी औकात दिखा दी.

Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा शेरों का झुंड, अंत में शेरनी ने किया कुछ ऐसा कि अटक गयी लोगों की सांसें

Hero Splendor Theft Guard: स्प्लेंडर को चोरों से बचाने की तकनीक देख आप भी बोलेंगे- 21 तोपों की सलामी डिजर्व करता है बनानेवाला

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2677_post_3622021
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version