WATCH: ‘बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद’ की जगह VIDEO देख आप कहेंगे ‘गधा क्या जाने नींबू का स्वाद’
WATCH VIDEO: सोशल मीडिया में एनिमल्स की अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियोज इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में गधे ने पहली बार नींबू खाया और उसका मजेदार रिएक्शन देखते ही यूजर्स हंसते-हंसते बेहाल हो रहे हैं. आप भी देखें वायरल वीडियो-
By Rajeev Kumar | July 29, 2025 3:16 PM
WATCH VIDEO: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में एक मजेदार वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो में एक गधा पहली बार नींबू चखता है (Donkey Tastes Lemon First Time) और उसका रिएक्शन (Donkey Funny Reaction) ऐसा होता है कि इंटरनेट पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो की शुरुआत एक शख्स आराम से बैठकर नींबू छीलते दिखाई देता है. जैसे ही वह नींबू का टुकड़ा चखता है, उसका चेहरा खट्टेपन से बिगड़ जाता है. इसी बीच वहां एक गधा आता है और शख्स उसे भी नींबू का टुकड़ा थमा देता है.
गधे का जबरदस्त रिएक्शन
गधा पहले तो नींबू को किसी आम फल की तरह मजे से चबाने लगता है, लेकिन जैसे ही खटास उसके स्वाद ग्रंथियों से टकराती है, वह तुरंत अजीबोगरीब मुंह बनाकर उसे उगल देता है. यही पल सोशल मीडिया यूजर्स को लोटपोट कर देता है.
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा: “हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आ गए!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा:”बेचारे गधे के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था.” एक और यूजर ने तो मजाक में रिएक्शन दिया:”लगता है गधा भी नींबू खाकर हंस पड़ा.” यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों व्यूज और रिएक्शन्स बटोर रहा है.