What is Cute Fee: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. इसी बीच अब Indigo Cute Fee सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, अब बहुत से लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए फ्लाइट से सफर करने लगे हैं. ऐसे में फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एडवोकेट श्रेयांश सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इंडिगो एयरलाइंस की ओर से लगाए गए क्यूट फीस पर चर्चा की गई है.
Dear @IndiGo6E ,
— Shrayansh Singh (@_shrayanshsingh) August 19, 2024
1. What is this 'Cute Fee'? Do you charge users for being cute? Or do you charge because you believe that your aeroplanes are cute?
2. What is this 'User Development Fee'? How do you develop me when I travel in your aeroplane?
3. What is this 'Aviation… pic.twitter.com/i4jWvXh6UM
श्रेयांश ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय इंडिगो, यह ‘क्यूट फीस’ क्या है? क्या आप यूजर्स से क्यूट होने के लिए शुल्क लेते हैं? या आप इसलिए शुल्क लेते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपके विमान क्यूट हैं?” आगे लिखा है कि यह यूजर डेवलपमेंट फीस है क्या ? जब मैं आपके विमान में यात्रा करता हूं तो आप मुझे कैसे विकसित करते हैं? यह ‘विमानन सुरक्षा शुल्क’ क्या है? क्या मैं यात्रा करते समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को कर नहीं दे रहा हूं? या @MoCA_GoI ने विमानन सुरक्षा को व्यवसायों को आउटसोर्स कर दिया है?”
Indigo ने बताया क्या है Cute Fee?
श्रेयांश सिंह के इस पोस्ट पर इंडिगो एयरलाइंस ने जवाब देते हुए लिखा,’हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि CUTE का मतलब ‘कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट’ चार्ज है. यह एक राशि है, जो मेटल डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और एयरपोर्ट पर अन्य टूल्स के इस्तेमाल पर ली जाती है.’
श्रेयांश सिंह द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सोच रहा हूं कि पेट्रोल पंपों पर ईंधन नोजल के लिए अगला उपयोग शुल्क क्या होगा. ओह सॉरी, मुझे उन्हें इस तरह के विचार नहीं देने चाहिए.” वहीं, किसी एक दूसरे यूजर ने लिखा, सांस लेने के शुल्क के बारे में क्या? यात्री हवाई अड्डे और विमान में ऑक्सीजन ले रहा है? वह कर विभाजन कहां है?
Mark Zuckerberg घर के पीछे क्यों लगायी पत्नी प्रिसिला की मूर्ति? क्या है इसका रोमन कनेक्शन?
Instagram कर रहा नये फीचर की टेस्टिंग, दोस्तों को मैप पर फोटो-वीडियो शेयर करना होगा आसान
Tinder डेटिंग ऐप पर IIT ग्रैजुएट ने डाली शैक्षणिक योग्यता, यूजर्स बोले- LinkedIn नहीं है यह
Social Media Ban: आरक्षण के मुद्दे पर भड़की हिंसा के बाद इस देश में सोशल मीडिया के सभी ऐप्स बंद
Telegram के CEO पावेल डुरोव हैं 100 बच्चों के पिता, जानें कैसे हुआ ये संभव
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?