आधा भारत नहीं जानता iPhone खरीदने का सही समय, जान जाएगा तो कहेगा- अच्छा हुआ तब नहीं खरीदा
iPhone की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलती है. हर कोई इसे खरीदना चाहते है. ऐसे में अगर आप भी iPhone लेने वाले हैं तो रुक जाइए. क्योंकि, अभी iPhone खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. जी हां, यहां जानिए कब iPhone खरीदने का होता है सही समय. कब बचा सकते हैं पैसे.
By Shivani Shah | July 20, 2025 1:05 PM
iPhone खरीदने का सपना हर किसी का होता है. हो भी क्यों न, iPhone सिर्फ धांसू कैमरा क्वालिटी ही नहीं बल्कि कई ऐसे फीचर्स भी अपने यूजर्स को देता है जो Android में नहीं मिलते. जिस वजह से ही iPhone की डिमांड हर जगह है. हालांकि, हर कोई iPhone नहीं खरीद पाता. महंगे होने के कारण कई लोग इसे खरीदने से चूक जाते हैं. वहीं, कई लोग EMI पर खरीद लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर रुक जाइए. हम आपको खरीदने से मना नहीं कर रहे बस आपको थोड़ा इंतजार करने को कह रह हैं. क्योंकि, अभी iPhone खरीदने आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. जी हां, अगर आप अभी खरीदते हैं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि iPhone खरीदना आपके लिए कब फायदेमंद होगा और आपके पैसे भी बचाएगा.
ऐसे तो iPhone खरीदने का कोई सही टाइम नहीं होता. लेकिन हां, अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो इसे समझदारी से खरीदना अच्छा होता है. आपने नोटिस किया होगा कि Apple अपने नए मॉडल्स को हर साल सितंबर में लॉन्च करता है. ऐसे में हमेशा नए मॉडल के लॉन्च होने के समय पुराने मॉडल्स के दाम गिरने लगते हैं. कई बार तो पुराने मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट भी मिलने लगता है. ऐसे में अगर आप नया iPhone खरीदना चाहते हैं, तो आपको सितंबर से दिसंबर के बीच में खरीदना चाहिए. क्योंकि, इस दौरान आपको अच्छे-अच्छे ऑप्शन्स के साथ बढ़िया डील्स मिलेंगी. साथ ही पुराने मॉडल्स से लेकर नए मॉडल्स को खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका होता है. दरअसल, नए मॉडल के लॉन्च होने के कारण पुराने मॉडल्स पर ज्यादा छूट मिल रही होती है. खासकर फेस्टिवल सीजन में iPhone पर कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं. ऐसे में अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए ये समय सही रहेगा.
सितंबर से दिसंबर के बीच iPhone खरीदने पर मिलेगा फायदा
अगर आप सितंबर से दिसंबर के बीच iPhone खरीदते हैं तो आपको ज्यादा मॉडल के ऑप्शन मिलेंगे.
कम दाम पर पुराने मॉडल्स के बढ़िया स्टोरेज और कलर ऑप्शन मिलेंगे.
पुराने मॉडल्स पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
जुलाई से सितंबर के पहले हफ्ते तक iPhone खरीदना बेवकूफी हो सकती है. क्योंकि, इस समय कंपनी नए मॉडल के लॉन्च का ऐलान करने वाली होती है. ऐसे में इस दौरान पुराने मॉडल्स पर डिस्काउंट और अच्छे ऑप्शन नहीं मिलते. इसके अलावा अगर आप किसी से सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं, तो बैटरी लाइफ, सॉफ्टवेयर सपोर्ट और अपग्रेड्स का ध्यान जरूर रखे.