TEA App क्या है, जिसकी गलती से लीक हो गईं महिलाओं की 72 हजार तस्वीरें?

Tea App Data Leak: डेटिंग ऐप टीए में 72,000 तस्वीरों का बड़ा डेटा लीक, महिलाओं की पहचान और निजी जानकारी इंटरनेट पर लीक. जानिए कैसे हुआ यह साइबर हमला

By Rajeev Kumar | July 30, 2025 1:26 PM
an image

Tea App Data Leak: डेटिंग ऐप टीए (Tea App), जो महिलाओं को पुरुषों की बैकग्राउंड जांचने और एक्सपीरिएंस शेयर करने की सुविधा देता है (What Is Tea App), हाल ही में एक बड़े डेटा ब्रीच (Tea App Data Breach) का शिकार हुआ है. इस लीक में करीब 72,000 तस्वीरें, जिनमें 13,000 सेल्फी और आइडेंटिटी कार्ड्स शामिल हैं, इंटरनेट पर लीक हो गईं.

क्या है टीए ऐप? (What Is Tea App Data Leak?)

यह ऐप महिलाओं को डेटिंग से पहले पुरुषों की जानकारी जांचने की सुविधा देता है.

इसमें रिवर्स इमेज सर्च, फोन नंबर लुकअप, और क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक जैसे फीचर्स हैं.

महिलाएं ऐप पर पुरुषों को रेड फ्लैग या ग्रीन फ्लैग देकर रेट कर सकती हैं.

Tea App Data Leak: कैसे हुआ डेटा लीक?

कंपनी के अनुसार, फरवरी 2024 से पहले साइन अप करने वाले यूजर्स का डेटा एक पुराने स्टोरेज सिस्टम में था, जिसे हैकर्स ने ऐक्सेस कर लिया.

लीक हुई तस्वीरों में सेल्फी, ड्राइविंग लाइसेंस, और ऐप के पोस्ट, कमेंट्स और मैसेजेस की तस्वीरें शामिल हैं.

यह डेटा 4Chan और Reddit जैसे प्लैटफॉर्म पर शेयर किया गया है.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कंपनी की प्रतिक्रिया क्या है? (Tea App Data Leak)

टीए ने कहा कि उन्होंने साइबर सेफ्टी स्पेशलिस्ट्स को नियुक्त किया है और सिस्टम को सुरक्षित करने के लिए काम जारी है.

कंपनी ने दावा किया कि यूजर्स के ईमेल और फोन नंबर लीक नहीं हुए हैं.

उन्होंने यूजर्स की सुरक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया है.

Tea App Data Leak: कानूनी और सामाजिक चिंता

इस लीक से महिलाओं की पहचान उजागर होने का खतरा बढ़ गया है.

डॉक्सिंग और हैरासमेंट के मामले सामने आ सकते हैं.

ऐप की वैधता और प्राइवेसी पॉलिसी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Cyber Safety Warning: आपके फोन में है ये ऐप, तो आज ही करें डिलीट, सरकारी अलर्ट जारी

WhatsApp पर चालान का मैसेज आया? स्कैम हो सकता है यह, जानिए कैसे बचें

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_2677_post_3625973
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version