Free Fire Max में आज 20 अगस्त 2024 के लिए क्या है खास? यहां जानें, मिलेंगे कई रिवार्ड्स
Free Fire Max Redeem Codes Today: गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स में आज क्या है और कोड्स को कैसे रिडीम कर सकते हैं? इन सब के जानकारी के लिए पढ़ लीजिए आज का यह लेख. आपको मिलेंगे कई सारे बेनिफिट्स.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 20, 2024 10:42 AM
Free Fire Redeem Codes Today: गरेना फ्री फायर मैक्स बहुत पॉपुलर ऑनलाइन गेम है. इस गेम की डेवलपर कंपनी हर रोज नया रिडीम कोड्स जारी करती है. ऐसे में इस ऑनलाइन गेम को खेलने वाले प्लेअर्स बेसब्री से रिडीम कोड्स का इंजार करते हैं. रिडीम कोड के माध्यम से गेमर्स को कई इन-गेम आइटम्स फ्री में मिलते हैं.
डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करेंसी होती है, जिसे पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, रिडीम कोड और गरेना के इवेंट्स से फ्री में गेमिंग आइटम्स मिलते हैं. इस लेख में 20 अगस्त 2024 के गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स के बारे में बात करने वाले हैं.
20 अगस्त, 2024 के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड की लिस्ट यहां देखें
OIKJU8T7YHGF
PLKMNJUHYTGF
JHUYT56789IO
ERTYUJIKOLPM
FGTR45RTGHTY
G6HT43WSFCV4
ZXCVBNMASDFG
MLO9BVFDSSZ2
SDFGHJKMLO09
4YHJBS7HSK54
गरेना फ्री फायर रिडीम कोड का उपयोग कैसे करें?
Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें
इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें.
लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है
कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.