WhatsApp ने 84 लाख खातों को किया बैन, जानें क्यों उठाया बड़ा कदम

WhatsApp Account Ban India: व्हॉट्सऐप लगातार अपने सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रहा है ताकि धोखाधड़ी, स्पैम और अवैध गतिविधियों को रोका जा सके.

By Rajeev Kumar | February 20, 2025 8:02 PM
an image

WhatsApp Account Ban India: भारत में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म WhatsApp ने सुरक्षा और धोखाधड़ी रोकथाम के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए 8.4 मिलियन (84 लाख) से अधिक खातों को प्रतिबंधित कर दिया है. यह कार्रवाई प्लैटफॉर्म के दुरुपयोग, धोखाधड़ी गतिविधियों और स्पैम संदेशों की बढ़ती शिकायतों के चलते की गई. WhatsApp की मूल कंपनी मेटा ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की है.

WhatsApp बैन का कारण

WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि इन खातों को सेवा की शर्तों (Terms of Service) के उल्लंघन के कारण हटाया गया है. कंपनी ने इन प्रतिबंधों के पीछे कई कारण बताए, जिनमें प्रमुख हैं:
स्पैम और अनचाहे संदेश : बड़ी संख्या में स्पैम और फर्जी संदेश भेजना
भ्रामक जानकारी : गलत सूचना या अफवाहें फैलाने वाले खाते
अवैध गतिविधियां : भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाले खातों को प्रतिबंधित किया गया.

WhatsApp ने कैसे की कार्रवाई?

WhatsApp ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच इन खातों को बैन किया गया. इनमें से 1.66 मिलियन खातों को गंभीर उल्लंघनों के चलते तुरंत ब्लॉक कर दिया गया, जबकि बाकी खातों को गहन जांच के बाद प्रतिबंधित किया गया. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 1.6 मिलियन से अधिक खातों को बिना किसी उपयोगकर्ता शिकायत के ही नजरदारी के दौरान हटाया गया.

उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए WhatsApp की रणनीति

WhatsApp का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और भरोसेमंद संचार अनुभव प्रदान करना है. IT नियम, 2021 के तहत कंपनी नियम 4(1)(d) और 3A(7) का अनुपालन कर रही है. अगस्त 2024 में, प्लैटफॉर्म को 10,707 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 93% पर तत्काल कार्रवाई की गई.

WhatsApp का भविष्य का दृष्टिकोण

WhatsApp लगातार अपने सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रहा है ताकि धोखाधड़ी, स्पैम और अवैध गतिविधियों को रोका जा सके. यह कदम भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है. मेटा ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में WhatsApp की सुरक्षा नीतियां और कड़ी की जा सकती हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं को अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय अनुभव मिल सके.

WhatsApp Tips: व्हाॅट्सऐप चैट डिलीट हो गई? इन ट्रिक्स से कर लें रीस्टोर

Girlfriend ने WhatsApp मैसेज डिलीट कर दिया? ऐसे करें रिकवर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version