WhatsApp और Telegram पर बैन लगाएगा रूस, सरकार का ये है बड़ा प्लान

WhatsApp Telegram Ban News: खबर है कि रूस सरकार व्हॉट्सऐप और टेलीग्राम को प्रतिबंधित करने की योजना बना रही है और इसके विकल्प के रूप में व्लैड्स ऐप लॉन्च करेगी. यह ऐप न केवल चैटिंग, बल्कि ऑनलाइन पेमेंट, सरकारी सेवाओं और डिजिटल दस्तावेजों के लिए भी उपयोगी होगा. हालांकि, कई लोग इसे निगरानी और सेंसरशिप बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं.

By Rajeev Kumar | June 14, 2025 12:57 PM
an image

WhatsApp Telegram Ban In Russia: अगर आप WhatsApp या Telegram का इस्तेमाल करते हैं और रूस जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. रूस सरकार जल्द ही इन विदेशी मैसेजिंग ऐप्स को बैन करने की तैयारी कर रही है और इसके बदले Vlad’sApp नाम का एक नया सरकारी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है.

क्या करेगा Vlad’s App?

Vlad’s App सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं होगा. इसमें यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट, सरकारी सेवाओं का उपयोग, और डिजिटल दस्तावेजों पर साइन कर सकेंगे. इसे रूस के सभी डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जाएगा.

SIM कार्ड से Tatkal टिकट तक, Aadhaar ऑथेंटिकेशन हुआ जरूरी, जानिए पूरा प्रॉसेस

आधी जनता नहीं जानती कौन से हैं वो 6 देश, जहां के लोग नहीं कर पाते WhatsApp का इस्तेमाल, जानें वजह

क्यों हटाए जाएंगे WhatsApp और Telegram?

रूस के सांसदों का कहना है कि ये विदेशी ऐप्स सुरक्षित नहीं हैं और देश की डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरा हैं. सरकार अब इनका विकल्प तैयार कर रही है, जिससे रूस का इंटरनेट सिस्टम बाकी दुनिया से और अलग हो जाएगा, जैसे चीन का इंटरनेट.

क्या होगा असर?

अगर सरकार इन ऐप्स को पूरी तरह बंद कर देती है, तो रूस के करोड़ों लोग सिर्फ Vlad’s App ही इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि सरकार कह रही है कि यह ऐप सुरक्षित और सहमति आधारित होगा, लेकिन कई लोग इसे सरकारी निगरानी और सेंसरशिप बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं.

WhatsApp New Feature: डिजिटल दोस्त दूर करेगा आपका अकेलापन, नए अपडेट के बारे में यहां जानें सबकुछ

WhatsApp में बिना नंबर शेयर किए कर सकेंगे चैटिंग, कंपनी ला रही धांसू फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version