दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में शुमार मेटा का WhatsApp है. भारत में ही WhatsApp के 600 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स हैं. कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. कंपनी ने हाल ही में कमाल का AI फीचर जोड़ा है जो बड़े काम का है. इस नए फीचर का नाम AI Summarize है. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगा है जो अक्सर जरूरी मैसेज अनदेखा कर देते हैं.
यह फीचर मेटा की AI तकनीक का इस्तेमाल कर यूजर्स को उनके सभी अनपढ़े मैसेज का एक संक्षिप्त सारांश प्रदान करता है चाहे वो मैसेज मिस हो गए हों या यूजर ने उन्हें खोलने का फैसला न किया हो. मेटा की एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, यह सुविधा Private Processing नामक नई तकनीक पर आधारित है जो यह सुनिश्चित करती है कि यूजर्स के मैसेज पूरी तरह प्राइवेट और सुरक्षित रहें और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा एक्सेस न किए जा सकें. आइए विस्तार से जानते हैं कैसे काम करता है whatsApp का नया फीचर.
क्या है WhatsApp का AI Summarize फीचर
वॉट्सऐप की ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह नया एआई फीचर ग्रुप और व्यक्तिगत दोनों प्रकार के मैसेजों पर काम करेगा. यह फीचर सभी अनपढ़े मैसेज का सारांश तैयार करेगा, जिससे यूजर्स बिना किसी जरूरी जानकारी को मिस किए अपडेटेड रह सकें. मेटा ने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि AI तकनीक के जरिए यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी. तैयार किया गया सारांश केवल संबंधित यूजर को ही दिखाई देगा जिससे किसी और को मैसेज की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: कैश की झंझट को कहिए बाय-बाय, अब Post Office में भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, अगस्त से बदलेगी सूरत
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
वॉट्सऐप का कहना है कि यह Private Processing तकनीक एक विशेष कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है जो कि Trusted Execution Environment (TEE) के मॉडल पर तैयार की गई है. इसका उद्देश्य यूजर्स को उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रदान करना है.
इस फीचर का उपयोग करना बेहद आसान है. यूजर्स को बस व्हाट्सएप के चैट सेक्शन में जाना होगा, जहां सभी अनपढ़े मैसेज बुलेट या सूची के रूप में दिख जाएंगे जिससे यूजर्स बिना हर मैसेज खोले ही सभी जरूरी अपडेट्स को एक नजर में देख सकेंगे और कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छूटने से बच जाएगी.
यह भी पढ़ें: 1 जुलाई से बदल रहा Tatkal Ticket का नियम, IRCTC पर फौरन कर लें यह काम वरना बुक नहीं होगी टिकट