WhatsApp New Feature: चैट बार में मिलेगा फोटो गैलरी शॉर्टकट, कंटेंट का ऐक्सेस होगा आसान
WhatsApp New Feature: व्हॉट्सऐप का नया शॉर्टकट चैटबार के अंदर मिलेगा और इससे यूजर्स को गैलेरी कंटेंट तक पहुंचने के लिए कई स्टेप्स नहीं करने होंगे.
By Rajeev Kumar | November 3, 2024 10:41 PM
WhatsApp New Feature: मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के स्वामित्व वाले मेटा प्लैटफॉर्म्स (Meta Platforms) पर इंस्टैंट मैसेंजर व्हॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार नये अपडेट ला रहा है. व्हॉट्सऐप ने अपने नये फीचर (WhatsApp New Feature) चैट फोटो गैलरी शॉर्टकट (Chat Photo Gallery Shorcut) को पेश किया है, जो यूजर्स को गैलेरी कंटेंट तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देगा. यह जानकारी WABetaInfo ने अपने एक्स (X) अकाउंट पोस्ट में शेयर की है, और इसमें एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है. यह फीचर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर व्हॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.23.11 में देखा गया है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.23.11: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to open the photo and video gallery from the chat bar, and it's available to some beta testers! Some users might get this feature through certain previous updates.https://t.co/4qFnvPEVN2pic.twitter.com/YZqVogaPaP
व्हॉट्सऐप का नया शॉर्टकट चैटबार के अंदर मिलेगा और कैमरा ओपन करने वाले पिछले एंट्री पॉइंट को बदल देगा, जिससे यूजर्स को गैलेरी कंटेंट तक पहुंचने के लिए कई स्टेप्स नहीं करने पड़ेंगे. इसके जरिये यूजर्स डायरेक्ट फोटो और वीडियो को ऐक्सेस कर सकते हैं और टैप और होल्ड करके इंस्टैंट वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
गेट लिंक इंफो ऑन गूगल भी आ रहा व्हॉट्सऐप पर
व्हॉट्सऐप इसके अलावा एक और नया फीचर गेट लिंक इंफो ऑन गूगल Get link info on Google पर भी काम कर रहा है, जिसे WABetaInfo ने व्हॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.22.10.77 में देखा है. यह फीचर यूजर्स को चैट और ग्रुप में शेयर किये गए लिंक्स की जानकारी देगा और फॉरवर्डेड मैसेज में फेक न्यूज को रोकने में मदद करेगा.