सावधान! मई से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं लिस्ट में आपका फोन भी तो नहीं?

WhatsApp Services: Meta स्वामित्व वाला WhatsApp मई से कई स्मार्टफोन्स में काम करना बंद कर देगा. इसे लेकर व्हाट्सऐप ने भी ऐलान कर दिया है कि ऐप की सुरक्षा को देखते हुए पुराने वर्जन पर WhatsApp वॉट्सऐप स्पोर्ट को बंद कर दिया जाएगा.

By Rajeev Kumar | April 30, 2025 5:04 PM
feature

क्या आप भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं? तो फिर ये खबर आपके लिए जरूरी है. क्योंकि, मई से आपके फोन में वॉट्सऐप (WhatsApp Services) काम करना बंद कर देगा. इसे लेकर वॉट्सऐप (WhatsApp) ने भी ऐलान कर बताया है कि ऐसे मॉडल्स जो iOS 15.1 या Android 5.0 से नीचे वर्जन को स्पोर्ट करते हैं तो उनमें मई 2025 से वॉट्सऐप स्पोर्ट (WhatsApp Support) को बंद कर दिया जाएगा. यानी की मई से iPhone और Android के पुराने मॉडल्स में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा.

ChatGPT की मदद से बंदे ने कम कराया ऑटो का किराया, AI को रिक्शावाले से कन्नड़ में करनी पड़ी चिक-चिक, बेंगलुरु का है मामला

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने क्यों लिया ये फैसला

वॉट्सऐप ने ये फैसला ऐप की सुरक्षा को देखते हुए लिया है. Meta कंपनी का कहना है कि यह बदलाव ऐप की सुरक्षा और उसके प्रदर्शन को बेहतर बनाने नई तकनीकों व फीचर्स के साथ यूजर्स का बढ़िया तालमेल बनाए रखने के लिए किया जा रहा है. दरअसल, Apple भी अपने पुराने iOS वर्जनों के लिए अपडेट नहीं देता. ऐसे में ये पुराने वर्जन बिना अपडेट के बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी स्पोर्ट नहीं दे पाते हैं और साइबर खतरों का जल्दी शिकार हो जाते हैं.

इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप (WhatsApp)

मेटा ने ऐसे फोन्स की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें व्हाट्सऐप काम नहीं करने वाला है. इस लिस्ट में ऐसे स्मार्टफोन शामिल हैं जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे iOS 15.1 से भी पुराने वर्जन या Android 5.0 (Lollipop) से भी नीचे वाले पुराने वर्जन पर ऑपरेट हो रहे हैं.

एप्पल के इन वर्जन पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप (WhatsApp)

  • Apple iPhone 5
  • Apple iPhone 6
  • Apple iPhone 6S
  • Apple iPhone 6S Plus
  • Apple iPhone SE

इन Android स्मार्टफोन्स में नहीं काम करेगा व्हाट्सऐप (WhatsApp)

  • Samsung Galaxy S3,
  • Samsung Galaxy Note 2,
  • SamsungGalaxy Ace 3,
  • Samsung Galaxy S4 Mini,
  • Motorola G (1st Gen),
  • Motorola G Razr HD,
  • Moto E (2014),
  • LG Optimus Series (F3, F5, L5, L7),
  • Sony Xperia M,
  • Xperia L,
  • Xperia SP

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version