WhatsApp Tips for Chat BackUp: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स ला चुकी है, जो उनके लिए बहुत काम के साबित होते हैं. अब व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट बैकअप का तरीका बदल रहा है. पहले यह प्लैटफॉर्म एंड्रॉयड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब यूजर्स को अपने फोन की स्टोरेज इस्तेमाल करनी होगी.
यह कुछ उसी तरह होगा, जैसा आईफोन में होता है. व्हाट्सऐप चैट में पर जो लोग फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स रखते हैं, उनके लिए यह बदलाव मुश्किल खड़ा कर सकता है. गूगल ड्राइव, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बैकअप का सबसे बड़ा ऑप्शन होता था, वह अब यूजर्स को सिर्फ 15GB फ्री स्पेस देता है. Whatsapp का नया फीचर लॉक्ड रखेगा चैट्स, चाहे किसी के भी हाथ लगे PC
अगर यूजर को इससे ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होगी, तो उसे पैसे खर्च करने होंगे. हम आपको चैट बैकअप को मैनेज करने के चार तरीके बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अपने पैसे बचा सकते हैं- WhatsApp Channel का मालिक किसी को भी बना सकेंगे आप, आ रहा नया फीचर
व्हाट्सऐप चैट बैकअप मैनेज करने के चार तरीके
1. बड़ी फाइल्स की डिलीट करें
2. फॉरवर्डेड कंटेंट को हटा दें
3. डिसअपीयरिंग मैसेजेस ऑन करें
4. पुराने चैट्स हटाएं
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?