ऐप डेवलपर ने लगाया गजब का दिमाग
जियोहॉटस्टार डोमेन को दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने साल 2023 में खरीद लिया था. उसने अंदाजा लगाया था कि भविष्य में दोनों कंपनियों का मर्जर होगा और उन्हें इस डोमेन की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही उसने डोमेन की वेबसाइट पर पर एक चिट्ठी भी डाल रखी थी, जिसमें उसने डोमेन के बदले रिलायंस से अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कहा था. हालांकि, रिलायंस की ओर से उसे सकारात्मक जवाब नहीं मिला था.
डील कितने में हुई, जानकारी नहीं
जियोहॉटस्टार डोमेन मामले में अब ताजा अपडेट यह है कि डेवलपर ने अब इस डोमेन को दुबई के दो बच्चों- जयनाम जीविका को बेच दिया है. यह डील कितने में हुई है, इस बात की जानकारी नहीं मिली है. मालूम हो कि डेवलपर ने अपनी ओर से जो आखिरी जानकारी दी थी, उसमें बताया था कि रिलायंस के किसी एक्जीक्यूटिव ने उससे संपर्क किया था, लेकिन वे उसकी पढ़ाई को स्पॉन्सर करने के लिए तैयार नहीं थे.
जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर इस साल के अंत तक हो सकता है पूरा
जयनाम जीविका ने इस पेज पर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर किये हैं. यहां पर उन्होंने अपने बारे में जानकारी भी दी है. जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर इस साल के अंत तक पूरा होने की चर्चा है. अब यह बात देखनेवाली होगी कि मर्जर के बाद, कंपनी इन दोनों ऐप्स को एक साथ एक ही प्लैटफॉर्म पर लायेगी, या फिर अलग-अलग ही ऑपरेट करेगी.
JioHotstar के बदले बंदे ने रखी 1 करोड़ की मांग, और Reliance घास ही नहीं डाल रही
Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका, Reliance के सामने रखी करोड़ों की डिमांड, जानें पूरी बात