Vivacious Varenya: 20 लाख फॉलोअर्स वाली 10 साल की असमिया लड़की कैसे बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन?

Vivacious Varenya: जानिए कैसे 10 साल की वरन्या बोरबोरा ने अपनी अंग्रेजी स्किल्स और कॉन्फिडेंस से 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स बना लिये और देशभर में अपनी खास पहचान बनायी है.

By Rajeev Kumar | July 19, 2025 8:20 PM
an image

Vivacious Varenya: जब एक 10 साल की बच्ची अपने आत्मविश्वास, स्पष्ट अंग्रेजी उच्चारण और भावनात्मक समझ से पूरे देश का ध्यान खींचे, तो वह सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बन जाती है. विवेशियस वरन्या, असम की रहने वाली वरन्या बोरबोरा, आज भारत की सबसे चर्चित बाल कंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं.

पहला वायरल वीडियो

उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 16,500 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स. उनकी पहली वायरल वीडियो- “Are you feeling a little anxious today?” – ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

मां इंस्टाग्राम, पिता यूट्यूब चैनल का संचालन करते हैं

वरन्या की मां मसूमी शर्मा बोरबोरा उनके इंस्टाग्राम को संभालती हैं, जबकि उनके पिता प्रांजल बोरबोरा यूट्यूब चैनल का संचालन करते हैं. उनकी बड़ी बहन वीडियो एडिटिंग में मदद करती हैं. यह पूरा परिवार मिलकर वरन्या की प्रतिभा को मंच देता है.

यह कौशल खुद से सीखा

वरन्या की अंग्रेजी बोलने की क्षमता उनकी उम्र से कहीं आगे की है. उन्होंने यह कौशल खुद से अंग्रेजी फिल्में, कार्टून और किताबें पढ़कर सीखा. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें अंग्रेजी, असमिया भाषा से भी ज्यादा समझ आती थी.

Ranveer Show में भी नजर आईं

हाल ही में वरन्या Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट The Ranveer Show में भी नजर आईं, जहां उनकी आत्मविश्वास और समझदारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Babydoll Archi की Kendra Lust संग फोटोज AI ने बनायी; X की सनक ने अर्चिता को बनाया एडल्ट स्टार

Viral Video: ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच दिखा जबरदस्त टकराव, अंत में जो हुआ वो सोचा भी ना होगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version