iPhone 17 को छोड़कर Samsung के महंगे मॉडल के पीछे क्यों पड़ गए लोग?
Samsung Galaxy Z Fold 7 ने भारत में लॉन्च के 48 घंटों में 2.1 लाख प्री-ऑर्डर हासिल किए. जानिए क्यों लोग iPhone 17 Series का इंतजार छोड़ इस फोल्डेबल फोन को खरीद रहे हैं
By Rajeev Kumar | August 1, 2025 4:39 PM
Apple की अपकमिंग iPhone 17 Series का भले ही बेसब्री से इंतजार हो रहा हो, लेकिन भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदारों का रुझान Samsung के नए फोल्डेबल फ्लैगशिप Galaxy Z Fold 7 की ओर तेजी से बढ़ रहा है.लॉन्च के पहले 48 घंटों में Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Z Flip 7 FE को मिलकर रिकॉर्ड 2,10,000 प्री-ऑर्डर मिले हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारत में Samsung के इन फोल्डेबल डिवाइसों की मांग जबरदस्त है, और कंपनी को फिलहाल इस मांग को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई शहरों में स्टॉक खत्म
Samsung के एक अधिकारी ने CNBC-TV18 को बताया कि समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कंपनी लगातार काम कर रही है. प्रमुख रिटेलर विजय सेल्स ने भी पुष्टि की है कि उनके कई शहरों में इन डिवाइसों का स्टॉक खत्म हो चुका है. Galaxy Z Fold 7 की कीमत भारत में ₹1,74,999 से शुरू होती है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत ₹1,86,999 और 16GB/1TB वेरिएंट की कीमत ₹2,16,999 है. Amazon पर SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ₹11,250 तक की छूट भी मिल रही है.
Galaxy Z Fold 7 फोन सस्ता नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इसकी डिमांड iPhone 17 Series के लॉन्च से दो महीने पहले ही चरम पर है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन में पावरफुल प्रॉसेसर, शानदार कैमरा और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस जैसे फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि लोग iPhone 17 का इंतजार छोड़कर Galaxy Z Fold 7 को प्राथमिकता दे रहे हैं.