Windows 10 Outage: माइक्रोसॉफ्ट के आउटेज सर्विसेस को लेकर एलन मस्क ने ले ली फिरकी, शेयर किया मजेदार मीम्स
Windows 10 Outage: एक तरफ जहां लोग माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस में खराबी के कारण परेशान हैं वहीं दूसरी ओर शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के फउंडर एलन मस्क विंडोज 10 आउटेज को लेकर मजे ले रहे हैं...
By Vikash Kumar Upadhyay | July 19, 2024 3:04 PM
Windows 10 Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आउटेज के कारण दुनियाभर में एमनसी कंपनी से लेकर एयरलाइन की सर्विसे बाधित है जिसके चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल यह समस्या विंडोज आधारित डेस्कटॉप और लैपटॉप पर देखने को मिल रही है. जिसके कारण दुनियाभर के क्लाउड सर्विसेस बाधित पड़ी है. माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस में खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम फिलहाल ठप हो गई है. इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट केी सेवाएं रुकी हुई है.
एक तरफ जहां लोग माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस में खराबी के कारण परेशान हैं वहीं दूसरी ओर शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के फउंडर एलन मस्क विंडोज 10 आउटेज को लेकर शोसल मीडिया पर माइक्रोसॉफ्ट की फिरकी ले रहे हैं. मीम्स के जरिए खुब मस्का लगा रहे हैं. दरअसल एलन मस्क ने एक मीम को शेयर करते हुए ट्विट के कैप्शन में सिर्फ एक हंसने का इमोजी को यूज किए हैं.