चीनी स्मार्टफोन ब्रांड OPPO ने अपना नया Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसमें फ्लैगशिप-ग्रेड हार्डवेयर और पतला व हल्का डिजाइन दिया गया है. कंपनी के अनुसार, यह बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में सबसे बड़ा इनर डिस्प्ले प्रदान करता है. बावजूद इसके पतले प्रोफाइल के, यह डिवाइस 5,600mAh की बैटरी के साथ आता है. साथ ही, इसमें ग्रेड 5 टाइटेनियम अलॉय से बनी विंग प्लेट के कारण इसके पिछले मॉडल की तुलना में 36% ज्यादा मजबूती दी गई है. तो आइये विस्तार से जानते है फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में और जानते है क्या नया देखने को मिल सकता है इस फोन में.
Oppo Find N5 के फीचर्स
Oppo Find N5 में 6.62 इंच का फुल HD+ एक्सटर्नल डिस्प्ले और 8.12 इंच का 2K इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही स्क्रीन AMOLED पैनल के साथ आती हैं, जो 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करती हैं. इंटरनल स्क्रीन में 240Hz तक का टच रिस्पॉन्स रेट है और यह 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए Ultra-Thin Glass (UTG) प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
Oppo Find N5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट दिया गया है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो बंद होने पर मात्र 8.93mm मोटा है.
OPPO Find N5 में 5,600mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो यह स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा के साथ आता है. खास बात यह है कि तीनों कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है. वहीं, डिवाइस में कवर स्क्रीन और इनर स्क्रीन दोनों पर 8MP के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव मिलेगा.
OPPO Find N5 की कीमत
ग्लोबल मार्केट में, Oppo Find N5 को SGD 2,499 (लगभग ₹1,62,000) में लॉन्च किया गया है. यह सिर्फ 16GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा. फोन Misty White और Cosmic Black रंगों में आएगा और सिंगापुर में 28 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़े: ₹3,17,900 का अनोखा फोल्डिंग फोन! Huawei Mate XT भारत में क्यों नहीं आएगा?