जापान ने बना डाला दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड होगी पूरी Netflix

Worlds Fastest Internet: जापान ने 1.02 पेटाबिट्स/सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल की है, जिससे पूरा Netflix लाइब्रेरी सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है. जानिए कैसे बनी यह तकनीक और क्या होगा इसका भविष्य.

By Rajeev Kumar | July 18, 2025 7:54 PM
an image

Worlds Fastest Internet: जापान ने इंटरनेट स्पीड के मामले में नया इतिहास रच दिया है. जापान के National Institute of Information and Communications Technology (NICT) ने 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की है, जो भारत की औसत इंटरनेट स्पीड से 16 मिलियन गुना तेज है.

इतनी स्पीड में क्या-क्या हो सकता है? (What Can Worlds Fastest Internet Do)

पूरा Netflix लाइब्रेरी सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड
10,000 बार English Wikipedia डाउनलोड करना संभव
8K वीडियो या 1.2 पेटाबाइट्स का गेम लाइब्रेरी चुटकियों में डाउनलोड

Worlds Fastest Internet: कैसे हासिल की गई ये स्पीड?

NICT ने Sumitomo Electric और यूरोपीय शोधकर्ताओं के साथ मिलकर 19 कोर वाली ऑप्टिकल फाइबर केबल तैयार की. यह केबल मौजूदा केबल जितनी ही पतली है (0.125 mm), लेकिन इसमें 180 डेटा स्ट्रीम्स एक साथ भेजी गईं. डेटा को 86.1 किमी की केबल में 21 बार घुमाया गया, जिससे कुल दूरी 1,808 किमी हो गई.

क्या आम लोग इसका फायदा उठा पाएंगे? (Worlds Fastest Internet Usage)

फिलहाल यह तकनीक प्रयोगशाला स्तर पर है और आम उपभोक्ताओं तक पहुंचने में समय लगेगा. लेकिन भविष्य में यह तकनीक स्मार्ट सिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, और AI आधारित सेवाओं को नयी ऊंचाई दे सकती है.

चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 10G नेटवर्क, स्पीड जानकर चौंक जाएंगे आप

ChatGPT से कभी न पूछें ये 10 सवाल, ऐसा किया तो जिंदगीभर होगा अफसोस

WOOHOO! दुबई में खुल रहा दुनिया का पहला AI शेफ रेस्टोरेंट, जानिए इसकी खासियत

WhatsApp पर आपकी ‘वो’ ने मैसेज भेजते ही कर दिया डिलीट? बस ऑन कर दें यह सेटिंग, पता चल जाएगी राज की बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version