X Audio Video Call available for all users: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पुराना नाम ट्विटर ) पर एक नया अपडेट आया है जिससे एक्स यूजर्स अब एक्स ऐप के जरिए लाइव वीडियो का लुफ्त उठा सकते हैं. यह बिल्कुल फेसबुक के लाइव फीचर की तरह ही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर को ऐप होमपेज पर दिख रहे प्लस आइकन पर टैप करना होगा. फिर आपको वहां एक ‘गो लाइव’ का ऑफ्शन दिखेगा. वीडियो के लाइव करने के लिए आपको इसी टैब पर टैप करना होगा. हो सकता है कि आपको ऐप में यह फीचर ना मिले, तो घबराने की जरूरत नहीं है बस आपको अपना ऐप प्लेस्टोर से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लेना है. अपडेट करते ही आपको यह लाइव वाला फीचर देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही अब सभी यूजर्स को प्रीमियम सदस्यता के लिए भुगतान किए बिना वीडियो और फोन कॉल करने की सुविधा दे रहा है. आपको बता दें कि इस फीचर के लिए यूजर्स को पहले पैसे देने पड़ते थे.
संबंधित खबर
और खबरें