Xiaomi AI Glasses के फीचर्स
यूजर्स Xiaomi AI Glasses को उन स्मार्टफोन्स के साथ पेयर कर सकते हैं जो Android 10 या iOS 15 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलते हैं. हालांकि, सभी फीचर्स का पूरा लाभ उठाने के लिए इसे Xiaomi के HyperOS स्किन वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट करना जरूरी है. इन स्मार्ट ग्लासेस में D-शेप का TR90 नायलॉन फ्रेम और टाइटेनियम हिंज लगे हैं.
Xiaomi के AI ग्लासेस में Snapdragon AR1+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस ग्लास को 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये डिवाइस 12 मेगापिक्सल के Sony IMX681 सेंसर वाले कैमरे से लैस है जो 2K क्वालिटी में 30fps की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें पांच माइक्रोफोन और बोन कंडक्शन तकनीक दी गई है.
यह भी पढ़ें: POCO F7 5G की पहली सेल में हुई ऑफर्स की बारिश, सस्ते में ऐसे खरीदें 7550mAh बैटरी वाला धांसू फोन
स्मार्ट ग्लासेस Xiao AI असिस्टेंट के साथ आते हैं जो 10 से अधिक भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, चीजों की पहचान कर सकते हैं. डिवाइस में 263mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस 21 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है.
इसमें Alipay की कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सुविधा मिलती है जिसकी मदद से यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे. यह फीचर सितंबर में OTA अपडेट के माध्यम से डिवाइस में शामिल किया जाएगा. डिवाइस में 263mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 21 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकती है.
Xiaomi AI Glasses की कीमत
Xiaomi AI Glasses की शुरुआती कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 1,999 युआन (लगभग 23,900 रुपये) है. वहीं सिंगल-कलर इलेक्ट्रोक्रोमिक मॉडल की कीमत 2,699 युआन (करीब 32,200 रुपये) तय की गई है. सबसे प्रीमियम मल्टीकलर इलेक्ट्रोक्रोमिक वर्जन की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,800 रुपये) है.
यह भी पढ़ें: 2025 में पुराने iPhone बना सकते हैं आपको मालामाल, जानें किस मॉडल की कीमत कितनी