YouTube Shorts का नया AI जादू! एक लाइन लिखिए, शॉर्ट वीडियो पाइए

YouTube Shorts Veo 3 AI Tool Get Short Video On Text: गूगल का नया एआई टूल Veo 3 अब यूट्यूब शॉर्ट्स में आ रहा है, जिससे सिर्फ टेक्स्ट इनपुट से सिनेमेटिक वीडियो बन सकेंगे. जानिए कैसे बदलेगा कंटेंट क्रिएशन का तरीका.

By Rajeev Kumar | June 25, 2025 12:51 PM
an image

YouTube Shorts के क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. Google जल्द ही अपने AI वीडियो जेनरेशन टूल Veo 3 को YouTube Shorts में शामिल करने जा रहा है. इस इनोवेशन से अब सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालने से पूरा शॉर्ट वीडियो बन जाएगा- जिसमें विजुअल्स, वॉयस, बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटिक मूवमेंट तक शामिल होंगे.

YouTube CEO नील मोहन ने किया Veo 3 का ऐलान

Cannes Lions इवेंट में YouTube CEO नील मोहन ने Veo 3 का ऐलान करते हुए बताया कि यह टूल साल के अंत तक Shorts में आएगा. इसे DeepMind ने विकसित किया है और यह AI आधारित सिस्टम पहले के Dream Screen से कहीं अधिक एडवांस्ड है. अब यूजर सिर्फ एक लाइन जैसे “एक बच्चा मैदान में खेल रहा है” लिखकर पूरा शॉर्ट वीडियो पा सकते हैं.

2025 के टॉप इंस्टाग्राम वीडियो एडिटिंग टूल्स: CapCut, Canva और Adobe Rush से बनाएं रील्स को प्रोफेशनल

EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें? जानिए आसान ऑनलाइन तरीका

डायलॉग, साउंड और कैमरा AI से होंगे तय

Veo 3 ऑडियो-सिंक्रनाइज वीडियो जनरेशन में सक्षम है और इसमें डायलॉग, साउंड इफेक्ट्स और कैमरा एंगल्स तक AI से तय होंगे. ट्रायल में इस फीचर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और क्रिएटर्स इसे कंटेंट मेकिंग में क्रांति बता रहे हैं.

अब महंगे फोन या एडिटिंग टूल्स की जरूरत नहीं

इस तकनीक के जरिये अब क्रिएटर्स को महंगे फोन, स्टॉक फुटेज या एडिटिंग टूल्स की जरूरत नहीं होगी. इससे उन लोगों को ताकत मिलेगी जिनके पास आइडिया तो हैं लेकिन संसाधन नहीं. साथ ही, YouTube यह भी सुनिश्चित करेगा कि यूजर्स को वैसा ही कंटेंट सजेस्ट किया जाए जैसा वो देखना चाहते हैं. YouTube Shorts पर फिलहाल करोड़ों व्यूज प्रतिदिन हो रहे हैं और Veo 3 के साथ यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.

घर बैठे होना है मलामाल! ये 3 AI Tools से कर सकते हैं लाखों की कमाई, बस करना होगा इतना सा काम

Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version