YouTube @20: यूट्यूब की 20वीं वर्षगांठ पर आए जबरदस्त नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

YouTube Turns 20: यूट्यूब की 20वीं वर्षगांठ पर लॉन्च हुए नए फीचर्स - 4X स्पीड, Ask Music, YouTube TV MultiView जैसे जबरदस्त अपडेट्स, जानें पूरी जानकारी हिंदी में.

By Rajeev Kumar | April 24, 2025 2:46 PM
an image

YouTube Turns 20: यूट्यूब अब 20 साल का हो गया है! उस प्लेटफॉर्म की शुरुआत, जिस पर आज हर दिन करोड़ों लोग वीडियो देखते हैं, एक छोटे से वीडियो “Me at the zoo” से हुई थी. आज, यूट्यूब न सिर्फ एंटरटेनमेंट का बल्कि कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी बन चुका है – खासकर क्रिएटर्स के लिए.

अब अपनी 20वीं सालगिरह के मौके पर YouTube ने कई नए और एडवांस फीचर्स का ऐलान किया है, जो यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल और बेहतर अनुभव देंगे.

YouTube के नए फीचर्स क्या हैं?

1. Ask Music के साथ पर्सनल रेडियो स्टेशन

अब YouTube Music पर यूज़र्स खुद का कस्टम रेडियो स्टेशन बना सकते हैं. यह फीचर iOS और Android दोनों पर YouTube Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

2. 4X प्लेबैक स्पीड का ऑप्शन

पहले जहां मैक्सिमम स्पीड 2X थी, अब प्रीमियम यूजर्स वीडियो को 4X स्पीड तक फास्ट फॉरवर्ड कर सकते हैं. यानी अब टाइम और कंटेंट दोनों पर आपका पूरा कंट्रोल होगा.

यह भी पढ़ें: YouTube वीडियो देखते समय बार-बार परेशान करते हैं Ads? बिना एक रुपये खर्च किए जानें कैसे पाएं इनसे छुटकारा

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts में नये फीचर्स की एंट्री: क्रिएटर्स को मिलेगा एडिटिंग का सुपरपावर

YouTube TV में क्या बदला?

मल्टीव्यू एक्सपीरियंस

YouTube TV अब यूजर्स को खुद का MultiView Layout बनाने की सुविधा देगा. शुरुआत में यह फीचर कुछ नॉन-स्पोर्ट्स चैनलों के साथ आएगा.

बेहतर नेविगेशन और यूआई

प्लेटफॉर्म अब वीडियो प्लेबैक को और भी स्मूद बना रहा है – अब कमेंट्स, चैनल की जानकारी और ऑप्शन को एक्सेस करना पहले से आसान होगा.

क्यों खास है ये अपडेट?

  • क्रिएटर्स के लिए ज़्यादा कमाई के मौके
  • म्यूजिक लवर्स के लिए कस्टम सुनने का एक्सपीरियंस
  • यूज़र्स को मिलेगा बेहतर कंट्रोल और नेविगेशन

यह भी पढ़ें: Richest Female YouTubers: भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स, जानिए इनकी नेट वर्थ

यह भी पढ़ें: YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version