YouTube CEO Salary: कितना कमाते हैं यूट्यूब के सीईओ नील मोहन? महीने की सैलरी जान उड़ जाएंगे होश

Youtube Turns 20: कई दिग्गज टेक कंपनियों की तरह YouTube के CEO का पद भी एक भारतीय द्वारा ही संभाला जा रहा है. साल 2023 में Susan Wojiciki के इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल के नील मोहन को Youtube के CEO का पदभार सौंप दिया गया था.

By Rajeev Kumar | April 28, 2025 12:20 PM
an image

YouTube CEO Neal Mohan Salary | Youtube Turns 20 : आज वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube 20 साल का हो गया है. आज ही के दिन YouTube की शुरुआत एक छोटे से वीडियो “Me At The Zoo” से हुई थी. जिसके बाद देखते-देखते इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ गई. जिसके बाद आज सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि पढ़ाई से लेकर खाना बनाने व और भी कई चीजों के लिए YouTube का इस्तेमाल किया जा रहा है. खासकर आज YouTube कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गया है.

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म की कमान किसके हाथों में है? आपको बता दें कि, कई दिग्गज टेक कंपनियों की तरह YouTube के CEO का पद भी एक भारतीय द्वारा ही संभाला जा रहा है. साल 2023 में Susan Wojiciki ने Youtube के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद भारतीय मूल के नील मोहन को Youtube के CEO का पदभार सौंप दिया गया था. तो फिर चलिए विस्तार से जानते हैं Youtube की 20वीं वर्षगांठ पर CEO नील मोहन के जीवन व करियर से जुड़ी कुछ खास बातें.

यह भी पढ़ें: YouTube @20: यूट्यूब की 20वीं वर्षगांठ पर आए जबरदस्त नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

नील मोहन की शिक्षा | YouTube CEO Neal Mohan Education

यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले नील मोहन को साल 2023 के फरवरी में यूट्यूब के CEO का पदभार सौंप दिया गया था. नील मोहन का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. जिसके बाद पढ़ने के लिए वे अमेरिका चले गए थे. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विषय में अपने ग्रेजूएशन की पढ़ाई पूरी की. वहीं, नील मोहन को स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री लेने के दौरान अर्जेय मिलर स्कॉलर का सम्मान भी मिल चुका है. यह सम्मान स्टैनफोर्ड में केवल टॉप ग्रेड पाने वाले चुनिंदा छात्रों को ही दी जाती है.

करियर की शुरुआत से लेकर सीईओ बनने तक का सफर | YouTube CEO Neal Mohan Career

पढ़ाई पूरी करने के बाद नील मोहन ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत एक्सेंचर कंपनी से की थी. इसके बाद उन्होंने नेटग्रैविटी डिजिटल एड कंपनी में काम किया. जिसे बाद डबलक्लिक (DoubleClick)द्वारा खरीद लिया गया. लेकिन Google द्वारा जब साल 2007 में डबलक्लिक को खरीदा तो नील मोहन भी गूगल के साथ जुड़ गए. जहां उन्होंने डिजिटल एड (विज्ञापन) और वीडियो प्रोडक्शन को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

YouTube में योगदान | YouTube CEO Neal Mohan Profile

इसके बाद साल 2015 में नील मोहन YouTube के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (CPO) बनाए गए. इस दौरान नील मोहन Youtube के CEO सुसान वोजिकी के सहयोगी के तौर पर भी थे. चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर रहते हुए नील मोहन ने YouTube Music, YouTube TV, YouTube Premium और YouTube Shorts जैसी सुविधाएं लॉन्च की. नील मोहन को इन प्रोजेक्ट्स में काफी सफलता मिली. जिसका नतीजा रहा कि उन्हें YouTube के CEO का पदभार सौंप दिया गया.

कितनी है सैलरी | YouTube CEO Neal Mohan Salary

यूट्यूब के सीईओ नील मोहन के महीने की सैलरी कि बात करें तो नील मोहन को लगभग हर महीने 3.1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा नील मोहन कि जिम्मेदारियों के बारे में बात करें तो नील कई बड़ी कंपनियों (23andMe और Stitch Fix) के बोर्ड में भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube वीडियो देखते समय बार-बार परेशान करते हैं Ads? बिना एक रुपये खर्च किए जानें कैसे पाएं इनसे छुटकारा

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts में नये फीचर्स की एंट्री: क्रिएटर्स को मिलेगा एडिटिंग का सुपरपावर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version