TIME के 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल प्राजक्ता कोली पहली भारतीय; Mostly Sane की यूट्यूब चैनल से कितनी है कमाई?

टाइम मैगजीन के टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में यूट्यूबर से एक्ट्रेस बनी प्राजक्ता कोली उर्फ मोस्टली सेन को शामिल किया गया है. वह पहली भारतीय हैं, जिन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है. प्राजक्ता यूट्यूब के अलावा एक्टिंग की दुनिया में भी अपना हुनर आजमा चुकी हैं.

By Shivani Shah | July 11, 2025 8:07 PM
an image

Prajakta Koli: Mismatched एक्ट्रेस और फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली, जिन्हें “Mostly Sane” के नाम से जाना जाता है, ने एक नया इतिहास रच दिया है. 140 करोड़ भारतीयों को पीछे छोड़ते हुए एक्ट्रेस ने अपना नाम TIME मैगजीन के TIME 100 Creators लिस्ट में दर्ज करा लिया है. वह TIME मैगजीन की इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंटेंट क्रिएटर हैं. बता दें कि, टाइम मैगजीन के टाइम 100 क्रिएटर्स में दुनिया के मोस्ट इंफ्लूएंशियल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को ही शामिल किया गया है. इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान Mr. Beast के नाम से पहचाने जाने वाले Jimmy Donaldson को मिला है. इस लिस्ट में Khabane Lame, Kai Cenat और Mel Robbins का भी नाम शामिल है.

Instagram पर एक पोस्ट से कितना कमा लेते हैं विराट कोहली, जानकर उड़ जाएंगे होश

प्राजक्ता कोली ने जताई खुशी

वहीं, टाइम मैगजीन के टाइम 100 क्रिएटर्स लिस्ट में शामिल होने पर प्राजक्ता कोली ने अपनी खुशी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खुशी को बांटते हुए लिखा है कि, “मैं Time की TIME100CREATORS लिस्ट में शामिल हो गई हूं. इस खुशी को बांटते हुए मुझे बहुत कुछ कहना चाहिए था. बहुत कुछ फील करना चाहिए था. लेकिन सच बताऊं तो इस समय मेरे दिमाग में सिर्फ दो शब्द आ रहे हैं, आपका धन्यवाद.”

प्राजक्ता ने आगे लिखा कि, “मेरे दर्शकों को धन्यवाद. मुझ पर विश्वास करने के लिए और मेरे साथ बने रहने के लिए. मेरे परिवार का धन्यवाद, हर मुश्किल घड़ी और हर खास पल में मेरा सपोर्ट करने के लिए. मेरी टीम का धन्यवाद, जिन्होंने मेरा साथ दिया. सबसे बड़ा थैंक्यू 21 साल की प्राजक्ता को जो बिना किसी प्लानिंग, बिना किसी तैयारी, बिना किसी रोडमैप के एक क्रिएटर के तौर पर दिल से बस कहानी कहने में पूरी तरह से डूब गई. मुझे लगता है कि मेरे पास फिलहाल कहने के लिए बस इतना ही है पर यही सब कुछ है.”

प्राजक्ता कोली करियर

एक फेमस रेडियो स्टेशन में इंटर्न के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता 2015 में अपना खुद का एक YouTube चैनल शुरू किया. जिसका नाम मोस्टली सेन (Mostly Sane) रखा. कई सारे क्रिएटर्स के बीच में प्राजक्ता ने अपने ऑर्गेनिक कंटेंट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. प्राजक्ता के वीडियो खासकर युवाओं को काफी पसंद आने लगे. जिसके बाद से प्राजक्ता की पॉप्युलैरिटी बढ़ने लगी. देखते ही देखते प्राजक्ता के फैन फॉलोइंग बढ़ने लगे और चैनल पर 7.29 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए. प्राजक्ता के इंस्टाग्राम पर लगभग 8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

वहीं, प्राजक्ता ने एक्टिंग फील्ड में भी अपना हाथ आजमाया और Netflix की वेब सीरीज मिसमैच्ड (Mismatched) में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. जिसके बाद से प्राजक्ता को काफी पसंद किया जाने लगा. मिसमैच्ड के अलावा प्राजक्ता ने वरुण धवन की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ और विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ में भी काम किया है. एक्टिंग के अलावा प्राजक्ता को लिखने का भी शौक है. प्राजक्ता द्वारा लिखी गई ‘Too Good to be Too’ को काफी पसंद किया गया है.

कितना कमाती हैं प्राजक्ता

प्राजक्ता अपने यूट्यूब चैनल के अलावा फिल्मों, टीवी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता हर महीने यूट्यूब से करीब 40 लाख रुपये कमा लेती हैं. फिल्म और टीवी शो के लिए प्राजक्ता 30 लाख रुपये चार्ज लेती हैं. 2024 23 में उनकी नेटवर्थ कि बात करें तो वह लगभग 16 करोड़ रुपये थी.

YouTube से कमाई हुई और भी मुश्किल! मोनेटाइजेशन पॉलिसी के बाद अब हटेगा 10 साल पुराना फीचर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version