जोमैटो फूड ट्रेंड्स क्या है?
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो ने बताया है कि ‘जोमैटो फूड ट्रेंड्स’ एक खुला मंच है, जो आम जनता के लिए मुफ्त में उपलब्ध है और यह भारत के सैकड़ों शहरों में लाखों लेनदेन के आंकड़ों का विश्लेषण करके एक नजरिया देगा.
Also Read: Zomato ने हटाया ‘लगान’ के किरदार ‘कचरा’ को दिखाने वाला विज्ञापन, खेद जताया
किसको फायदा होगा इससे?
ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने बताया है कि रेस्टोरेंट भागीदार इन जानकारियों का उपयोग कर अपनी रणनीतियां बना सकते हैं और अपनी सफलता को बढ़ाने के लिए आंकड़ा आधारित फैसले कर सकते हैं. कंपनी ने कहा, फैसले करने की दिशा में आंकड़ा आधारित नजरिया अपनाने से वर्तमान और नये रेस्टोरेंट भागीदार दोनों को मदद मिलेगी.
जोमैटो मल्टी कार्ट फीचर भी आया
ग्राहकों के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो ने एक और सुविधा शुरू की है, नाम है – मल्टी कार्ट फीचर. इसके तहत जोमैटो के ऐप से आप एक ही समय में कई रेस्टोरेंट से खाना कार्ट में डाल सकते हैं. अभी तक ग्राहक एक बार में सिर्फ एक ही रेस्टोरेंट से कार्ट में ऑर्डर डाल पाता था. नयी सुविधा के तहत ग्राहक एक ही समय पर चार कार्ट बना सकेंगे.
Also Read: Gogoro की बैटरी पर दौड़ेगी Zomato फूड डिलीवरी सर्विस, Kotak करेगी फाइनांस