Zomato Platform Fee Hike: महंगी हो गई जोमैटो की फूड डिलीवरी, बढ़ गई प्लैटफॉर्म फीस

Zomato Platform Fee Hike: जौमेटो ने त्योहारी सीजन के दौरान अपने प्लैटफॉर्म फीस को 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है.

By Rajeev Kumar | October 24, 2024 2:35 PM
an image

Zomato Platform Fee Hike: पॉपुलर फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने फेस्टिव सीजन के दौरान फूड डिलीवरी पर प्लैटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. कंपनी का कहना है कि यह वृद्धि उसके खर्चों को कवर करने और व्यस्त समय में सेवाएं बनाये रखने में मदद करेगी.

Zomato Platform Fee Hike: त्योहारों के मद्देनजर 10 रुपये तक बढ़ा शुल्क

खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में उस खबर पर स्पष्टीकरण दिया, जिसमें कहा गया था कि त्योहारों के मद्देनजर मंच ने शुल्क को 10 रुपये तक बढ़ा दिया है.

Zomato Platform Fee Hike: कंपनी ने बताया नियमित प्रक्रिया

जोमैटो ने कहा, हमने वास्तव में कल (बुधवार) कुछ शहरों में मंच शुल्क बढ़ाया है. कंपनी अब राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी सीजन मंच शुल्क के तौर पर 10 रुपये वसूल रही है. जोमैटो ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन शहरों में मंच शुल्क में कितनी वृद्धि की गई है. उसने कहा, मंच शुल्क में इस तरह के बदलाव नियमित एक व्यावसायिक प्रक्रिया है और ऐसा समय-समय पर किया जाता है. यह (शुल्क) हर शहर में अलग हो सकते हैं.

Zomato Platform Fee Hike: 2 रुपये का प्लैटफॉर्म फीस 10 रुपये का हुआ

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो भारत के हर कोने में लोगों तक उनका पसंदीदा खाना पहुंचाता है. इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. जौमेटो ने त्योहारी सीजन के दौरान अपने प्लैटफॉर्म फीस को 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है. इसके लिए प्लैटफॉर्म ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. मालूम हो कि जोमैटो ने अगस्त 2023 में पहली बार प्लैटफॉर्म फीस की शुरुआत की थी, जो तब 2 रुपये तय किया गया था. समय के साथ कंपनी ने इसे बढ़ाकर अब 10 रुपये कर दिया है.

Zomato के सीईओ गोयल साहब के साथ गुरुग्राम के मॉल में गजब हो गया, पढ़ें पूरी खबर

Zomato ने AI से बनाये गए फूड इमेज पर लगाया बैन, अब नहीं चलेगी रेस्टोरेंट की होशियारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version