Zomato Pure Veg Fleet : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो का एक फैसला उसपर भारी पड़ गया. जोमैटो ने दरअसल वेजीटेरियन फूड डिलीवरी के लिए एक अलग डिलीवरी सिस्टम सर्विस के शुरुआत का ऐलान किया. कंपनी के इस कदम की आलोचना होने लगी, तो जोमैटो ने अपना फैसला वापस ले लिया.
खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक अलग सेवा शुरू करने को लेकर हो रही आलोचना के बीच कहा है कि उसके सभी कर्मचारी पहले की तरह सिर्फ लाल रंग की वेशभूषा में ही नजर आएंगे.
Zomato को पेमेंट एग्रीगेटर के लिए RBI की मंजूरी, खाना मंगाने के साथ कर सकेंगे ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन
जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों को हरे रंग की वेशभूषा पहनाने का विचार छोड़ा जा रहा है और सभी आपूर्तिकर्ता लाल रंग की वेशभूषा में ही रहेंगे.
गोयल ने कहा, हम शाकाहारी ग्राहकों के लिए एक अलग दस्ता शुरू करना जारी रख रहे हैं लेकिन हमने वेशभूषा के रंग के आधार पर फर्क को हटाने का फैसला किया है. हमारे सामान्य दस्ते और शाकाहारी दस्ते दोनों के ही सदस्य लाल रंग की वेशभूषा में ही रहेंगे.
WATCH: पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन, Zomato ब्वॉय ने निकाला जुगाड़, घोड़े पर बैठकर की फूड डिलीवरी
दरअसल शाकाहारी उत्पादों की आपूर्ति के लिए एक अलग दस्ता बनाने के जोमैटो के फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा था. लोगों का कहना था कि लाल और हरे रंग के आधार पर आपूर्तिकर्ताओं को आवासीय सोसाइटी के भीतर घुसने देने को लेकर विवाद हो सकता है. इसी के बाद जोमैटो ने इस फैसले में बदलाव किया है.
गोयल ने कहा कि सभी चालकों के सिर्फ लाल रंग की ही वेशभूषा में रहने से शाकाहारी या मांसाहारी उत्पादों के आपूर्तिकर्ताओं के बीच कोई फर्क नहीं हो सकेगा. हालांकि कंपनी के ऐप पर ये दोनों खंड अलग-अलग नजर आते रहेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?