शुभेंदु अधिकारी सहित 10 विधायक, एक सांसद और एक दर्जन से अधिक पार्षद भाजपा में शामिल, अमित शाह बोले, चुनाव तक अकेली रह जायेंगी ममता दीदी

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. मेदिनीपुर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शुभेंदु अधिकारी पहुंचे और भाजपा का झंडा थामा. कुल 10 विधायक व एक सांसद ने भाजपा में योगदान दिया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि तृणमूल, कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के अच्छे लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जायेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 9:54 PM
feature

खड़गपुर (आनंद सिंह/जीतेश बोरकर/रंजन माइती) : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. मेदिनीपुर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शुभेंदु अधिकारी पहुंचे और भाजपा का झंडा थामा. कुल 10 विधायक व एक सांसद ने भाजपा में योगदान दिया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि तृणमूल, कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के अच्छे लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जायेंगी.

अमित शाह ने एक बार फिर हुंकार भरी कि बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी. ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा पर वह दलबदल कराने का आरोप लगाती हैं, लेकिन तृणमूल तो खुद कांग्रेस से टूटकर बनी थी. भाजपा में नेताओं के शामिल होने के सिलसिले पर श्री शाह ने कहा कि जो हालात हैं, उससे कहा जा सकता है कि चुनाव आते-आते ममता अकेली ही रह जायेंगी. ऐसी सुनामी आयेगी, जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की होगी.

तृणमूल सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष के नारे के साथ तृणमूल का जो सफर हुआ था, वह ‘तोलाबाजी’, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद में बदल गया. मुख्यमंत्री बंगाल की 10 करोड़ जनता के भविष्य के बारे में नहीं सोचतीं. वह सोचतीं हैं, तो केवल यह कि उनके भतीजे को मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाये. श्री शाह ने एक बार फिर केंद्रीय योजनाओं को राज्य में लागू नहीं करने का मुद्दा उठाया.

Also Read: भाजपा में शामिल हुए मेदिनीपुर के हेवीवेट नेता शुभेंदु अधिकारी, तृणमूल और ममता के खिलाफ भरी हुंकार, बंगाल से तोलाबाज ‘भाईपो’ को हटाओ

उन्होंने कहा कि देश भर के किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं, लेकिन बंगाल के किसान इससे वंचित हैं. आयुष्मान भारत योजना भी राज्य में लागू नहीं की गयी. अम्फान की सहायता राशि में घोटाले के अलावा कोरोना के कारण केंद्र द्वारा भेजे गये राशन में भी घोटाला किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला किया गया. लेकिन, भाजपा के कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं. वह बड़ी ताकत के साथ ममता दीदी के हमलों का सामना करेंगे.

श्री शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने तीन दशक तक लेफ्ट को मौका दिया, 10 वर्षों तक ममता बनर्जी को मौका दिया. भाजपा को अगर एक बार 5 साल के लिए मौका मिला, तो बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे. अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल होने वालों में शुभेंदु अधिकारी के अलावा बर्दवान पूर्व के सांसद सुनील मंडल भी शामिल थे.

Also Read: Amit Shah Rally Today VIDEO: मेदिनीपुर में बंगाल विजय के संकल्प के साथ अमित शाह ने लगाये जय श्री राम के नारे, 20 दिसंबर को बोलपुर में करेंगे रोड शो

अन्य विधायकों में हल्दिया की विधायक तापसी मंडल, तमलूक के विधायक अशोक डिंडा, पुरुलिया के विधायक सुदीप मुखर्जी, बर्दवान के सैकत पांजा, बैरकपुर के शीलभद्र दत्त, गाजोल की दीपाली विश्वास, नागरकाटा के सूकरा मुंडा, कालना के विश्वजीत कुंडू और कांथी उत्तर की बनश्री माइती शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व सांसद दशरत तिर्की भी भाजपा में शामिल हुए. पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया.

Posted By : Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version