12th Fail: विजय वर्मा ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- विक्रांत मैसी की मूवी देखकर एकदम से…

विक्रांत मैसी की 12वीं फेल जबसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है, तब से हर जगह छाई हुई है. बीते दिनों रोहित शेट्टी से लेकर कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट ने मूवी की जमकर तारीफ की थी. अब विजय वर्मा का नाम इसमें जुड़ गया है. एक्टर ने खुलासा किया वह फिल्म देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे.

By Ashish Lata | February 2, 2024 5:57 PM
an image

विजय वर्मा बॉलीवुड के सबसे दिलचस्प अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके नाम पर कई सफल फिल्में और शो हैं. इनमें मिर्जापुर, गली बॉय, दहाड़, जाने जान जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

अब हाल ही में विजय वर्मा ने एक सेशन में 12वीं फेल में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. दरअसल एक यूजर ने उनसे पूछा, ‘कभी कोई फिल्म/सीरीज (नाम बताइए) देखकर रोए हैं.’ जवाब में, जाने जान अभिनेता ने “हर कोई कोई न कोई फिल्म देखकर रोता ही है.”

इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल फिल्म देखकर रो पड़े थे. एक्टर ने कहा, “मैं आज शाम 12वीं फेल देखकर रो पड़ा.”

विजय वर्मा ने आगे बताया कि फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने उन्हें खूब रुलाया. उन्होंने कहा, “@vikantmassey ने मुझे बहुत रुलाया… उनकी एक्टिंग जबरदस्त थी.”

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है. विक्रांत मैसी ने मनोज की मुख्य भूमिका निभाई, जबकि मेधा ने उनकी प्रेमिका, आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की भूमिका निभाई.

यह फ़िल्म अक्टूबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रियां नहीं मिली, लेकिन जब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर आई. तब काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई.

आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनुराग कश्यप, यहां तक ​​कि कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, रोहित शेट्टी ने फिल्म की तारीफ की.

12वीं फेल, मनोज कुमार शर्मा और उनकी आईआरएस अधिकारी पत्नी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है. यह चंबल के एक युवा लड़के के रूप में मनोज के जीवन का वर्णन करता है, जो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद एक आईपीएस अधिकारी बनने में कामयाब होता है.

9.2 की अपनी रेटिंग के साथ, 12वीं फेल ने 2023 के कुछ सबसे बड़े हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स (8.6), क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर (8.4) शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version