UP News: सीएसजेएमयू में 15 शिक्षक, 43 तकनीकी स्टॉफ की होगी भर्ती, आनलाइन देख सकेंगे रिकार्ड

छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में शिक्षक से लेकर आपरेटर तक के पद खाली चल रहे हैं. इन पदों के लिये जल्दी ही आवेद न लिये जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश है कि नये सत्र के शुरू होने से पहले सभी पदों पर भर्ती कर ली जाये.

By अनुज शर्मा | March 3, 2023 6:57 PM
feature

कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) ने 15 शिक्षकों के अलावा 43 टेक्निकल स्टाफ आदि पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली गयी है. सभी रिक्त 58 पदों पर भर्ती हो जाने के बाद पढ़ाई आदि में सुधार होगा. नया सत्र शुरू होने से पहले सभी रिक्त पद भर लिये जायेंगे.सेल्फफाइनेंस के तहत सृजित पदों को जोड़ लिया जाये तो कुल 58 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.

इन विभागों में खाली हैं पद

कैम्पस में संचालित अंग्रेजी विभाग, शिक्षा विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, एक्सटेंशन एजुकेशन विभाग, लीगल स्टडीज विभाग, लाइफ साइंस विभाग में करीब 15 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इनके अलावा डाटा इंट्री आपरेटर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, लैब टेक्निशियन, सर्वर के जेई, प्रोग्रामर, साफ्टवेयर डेवलपर, इंस्ट्रक्टर से विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि रिक्त पद व सेल्फफाइनेंस के तहत सृजित पदों पर नियुक्तियां जल्द की जाएंगी.यह कार्य परिषद में भी पास हो गया है.

डॉक्यूमेंट अपलोड करने में CSJMU – उप्र राजर्षि टंडन ओपन विवि टॉपर

डिजिलॉकर ने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन करने की रैंकिंग रिपोर्ट जारी कर दी है. सीएसजेएमयू ने 54 लाख 34 हजार 774 डॉक्यूमेंट अपलोड कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. अभी आठ वर्षों के डॉक्यूमेंट अपलोड किए हैं. दूसरे स्थान पर रहे रूहेलखंड विवि बरेली ने पांच लाख से कम डॉक्यूमेंट अपलोड किये हैं. 23 वर्षों का डाटा अपलोड कर उप्र राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज वर्षवार कैटेगरी में पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर चौधरी चरण सिंह विवि है. इसने 17 वर्षों का रिकॉर्ड अपलोड किया है.ओवरऑल में सीएसजेएमयू प्रथम स्थान पर है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version