पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में कहा गया है कि ईडी की टीम ने सोमवार 21 अगस्त को लिप्स एंड बाउंड्स कंपनी में रेड की थी. इस दौरान कंपनी के दफ्तर में मौजूद सभी कंप्यूटर को ईडी अधिकारियों ने अपने कंट्रोल में ले लिया था. 18 घंटे बाद मंगलवार सुबह ईडी के अधिकारी वहां से निकले, तब सभी कंप्यूटर की जांच की गई.
Also Read: पश्चिम बंगाल : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल नेता कौशिक घोष के नाम बीरभूम में मिली करोड़ों की जमीन
इस दौरान एक कंप्यूटर में एक्सएल फॉर्मेट में 16 ऐसी फाइलें मिलीं, जो पहले नहीं थीं. इन फाइलों से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है. ये फाइलें कंपनी के कामकाज से जुड़ी भी नहीं हैं. अब सवाल उठ रहा है कि रेड के बाद ये फाइलें कहां से आ गईं. इस बाबत कंपनी की तरफ से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने से इस मामले की जांच करने का आवेदन किया गया है.
लालबाजार सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उक्त सभी 16 फाइलों की कॉपी की जांच की जा रही है. जिस कंप्यूटर में ये फाइलें मिली हैं, उसे जल्द फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि वे फाइलें उस कंप्यूटर कब और कहां से आईं. उन फाइलों में क्या-क्या जानकारी थी. क्या वे फाइलें किसी वायरस का प्रकार तो नहीं हैं. इन फाइलों को अपलोड करने से क्या हो सकता था. इन सवालों का जवाब पुलिस जानने की कोशिश कर रही है.
Also Read: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से सीबीआई ने की लंबी पूछताछ