आसनसोल, राम कुमार : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल (Asansol Division) में दो रेल ब्रिजों के पुनर्निर्माण कार्य के कारण 11 फरवरी को इस मंडल में मेगा ब्लॉक की योजना बनी है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नये सिरे से बन रहे दोनों ब्रिजों में एक ब्रिज मंडल के मदनकट्टा व जोड़ामो स्टेशन के बीच पुल संख्या 603 है, जबकि दूसरा ब्रिज लाहाबन व सिमुलतला स्टेशनों के बीच पुल संख्या 676 है. मंडल के उक्त दोनों ब्रिजों के निर्माण कार्य के कारण 11 फरवरी को मंडल में सुबह 6:00 बजे से रात 7.10 बजे तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसके लिए 10 फरवरी को दो ट्रेनें और 11 फरवरी को 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही 11 फरवरी को पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान व गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों को परिवर्तित किया गया पाठ: आनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें