आगरा में कुरियर कंपनी के कर्मचारियों से 200 किलो चांदी की लूट, जांच में जुटी पुलिस
आगरा में चोरों ने दिनदहाड़े एक कुरियर कंपनी के कर्मचारियों से 200 किलो चांदी की लूट को अंजाम दिया है. चांदी के साथ ही चोरों ने 1 लाख रुपए की नगदी पर भी हाथ साफ किया है. पुलिस जांच में जुटी है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 5:37 PM
Agra News: यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election) को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. अब आचार संहिता के बीच आगरा में बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है. कार सवार बदमाशों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारियों की ओर से ले जा रही 200 किलो चांदी लूट ली है. चांदी के साथ ही चोरों ने 1 लाख रुपए की नगदी पर भी हाथ साफ किया है. जानकारी होते ही एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में चेकिंग चलाई जा रही है. पुलिस को सफेद रंग की होंडा अमेज कार की तलाश है.
जानकारी के अनुसार कोरियर कंपनी के कर्मचारी बुधवार को स्विफ्ट डिजायर कार से धौलपुर की ओर एक सर्राफ की दो सौ किलोग्राम चांदी ले जा रहे थे. दोपहर करीब 12.45 बजे कोरियर कंपनी के कर्मचारी रोहता तिराहा के पास पहुंचे, तभी पीछे से होंडा अमेज कार से आए चार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद हथियारों के दम पर बदमाशों ने कार की डिग्गी में रखी दो सौ किलोग्राम चांदी निकालकर अपनी होंडा अमेज कार में रख ली और बदमाश वहां से फरार हो गए.
दिनदहाड़े हाईवे पर चांदी की लूट की सूचना मिलते ही खलबली मच गई. सूचना पर एडीजी राजीव कृष्ण और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पुलिस ने कर्मचारियों से जानकारी ली. इसके बाद जिलेभर में सफेद रंग की होंडा अमेज कार को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.