इग्नू में भरे जायेंगे जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पद, चेक करें अन्य डिटेल्स

Ignou: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2023 5:35 PM
an image

Ignou: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद  200

जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट

सामान्य 83

अन्य पिछड़ा वर्ग 55

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 21

अनुसूचित जाति 29

अनुसूचित जनजाति 12

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग और 35 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे दिये जायेंगे. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस, मैथमेटिकल एबिलिटी, हिंदी/ इंग्लिश भाषा, कंप्यूटर नॉलेज से 30-30 प्रश्न पूछे जायेंगे.

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रूप में 19,900-63,200 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि : 20 अप्रैल, 2023

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://recruitment.nta.nic.in/WebInfoIgnou/Page/Page ?PageI d=1&LangId=P

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version