सिमलीपाल बाघ अभयारण्य में विशेष अभियान में 21 शिकारी गिरफ्तार, 165 हथियार जब्त, ब्रह्मपुर में तेंदुए की मौत

छापेमारी के दौरान हिरण के सींगों की एक जोड़ी, पैंगोलिन के शल्क, 72 बेरिंग बॉल (एसबीएमएल में इस्तेमाल होने वाले छर्रे), 500 ग्राम गन पाउडर, चार हस्तनिर्मित बम और हथियार बनाने में उपयुक्त होने वाला सामान जब्त किया गया.

By Agency | August 9, 2023 8:56 PM
feature

ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमलीपाल बाघ अभयारण्य को अवैध गतिविधियों और शिकार से मुक्त बनाने के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान राज्य पुलिस ने 21 शिकारियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 165 आग्नेयास्त्र जब्त किए. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके बंसल ने बुधवार को सिमलीपाल बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के कर्मियों सहित पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी.

डीजीपी ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान 158 एसबीएमएल, तीन पिस्तौल, दो छोटी हैंडगन, दो लंबी बैरल एयर गन सहित कुल 165 अवैध आग्नेयास्त्र और 2.95 लाख रुपये नकद जब्त किए गए. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार सिमलीपाल को दुनिया में बाघों के लिए सबसे अच्छे पारिस्थितिकी तंत्र और सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वन एवं पुलिस विभाग समन्वय करते हुए तथा एक टीम के रूप में कार्य करेंगे.

एसके बंसल ने कहा कि छापेमारी के दौरान हिरण के सींगों की एक जोड़ी, पैंगोलिन के शल्क, 72 बेरिंग बॉल (एसबीएमएल में इस्तेमाल होने वाले छर्रे), 500 ग्राम गन पाउडर, चार हस्तनिर्मित बम और हथियार बनाने में उपयुक्त होने वाला सामान जब्त किया गया.

Also Read: ओडिशा के 11 जिलों में 6.24 लाख लोग बाढ़ की चपेट में, सड़कें डूबीं, पेयजल की किल्लत

समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने संवाददाताओं को बताया कि उपरोक्त बरामदगी के संबंध में मयूरभंज जिले में 48 संज्ञेय मामले दर्ज किए गए और 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस को सिमलीपाल को किसी भी अवैध गतिविधियों और अवैध शिकार से मुक्त करने और अवैध शिकार से निपटने में वन विभाग के प्रयासों को मजबूत करने के उद्देश्य से खुफिया-आधारित अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

गंजम जिले में सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत

उधर, गंजम जिले के ब्रह्मपुर में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन से कथित तौर पर टक्कर लगने के बाद तीन वर्षीय एक मादा तेंदुए की मौत हो गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घुमुसर नॉर्थ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुदर्शन बेहरा ने बुधवार को कहा कि हमें आशंका है कि जब मादा तेंदुआ सड़क पार कर रही थी, तो किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मारी होगी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version