क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार के बाद बंगाल में 23 साल के युवक ने कर ली आत्महत्या

पुलिस ने कहा कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था.

By Agency | November 20, 2023 5:27 PM
an image

भारत के एक दिवसीय क्रिकेट के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर आत्महत्या कर ली. उसके परिजनों ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना बेलियातोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुई. उन्होंने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान राहुल लोहार के तौर पर की गयी है. राहुल के एक रिश्तेदार उत्तम सुर ने बताया कि वह इलाके में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को छुट्टी ली थी. सुर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार से दुखी होकर उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. राहुल के रिश्तेदार ने दावा किया कि उसके जीवन में ऐसी कोई समस्या नहीं थी. वहीं, पुलिस ने कहा कि राहुल के शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था. पुलिस ने मौत के कारण पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है. भारत रविवार को अहमदाबाद में विश्व कप का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version