पांच मंत्रालय में सेवा देंगे 321 युवा, पीएम की वर्चुअल मौजूदगी में मिला सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र

सूरसदन सभागार आगरा में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान संजीव कुमार बालियान ने 321 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. ये युवा अब पोस्टल, रेलवे, डिफेंस, सीएसडी और पीएनबी बैंक के पद पर चयनित हुए हैं.

By अनुज शर्मा | May 16, 2023 3:42 PM
an image

आगरा. सूरसदन सभागार आगरा में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने 321 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. ये युवा अब पोस्टल, रेलवे, डिफेंस, सीएसडी और पीएनबी बैंक के पद पर चयनित हुए हैं. आगरा के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरसदन सभागार में वर्चुअल जुड़कर नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए बटन दबाया. उसके बाद केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान ने करीब 321 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में कहा था कि दिसंबर 30 तक 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. अब तक करीब तीन लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान कर दिया है. दिसंबर तक यह पूरा आंकड़ा प्राप्त कर लिया जाएगा.

एटा की अंजली देवी को मिली नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इसी कड़ी में देश के 45 शहरों में करीब 71000 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. ऐसा पहली बार हो रहा है कि हर महीने 70000 से ज्यादा युवा केंद्र सरकार की नौकरी प्राप्त कर रहे हैं. सरकार उन्हें ऐसे विभागों में नौकरी दे रही है जहां आजादी के बाद से ही पद रिक्त पड़े हुए थे. बीजेपी लगातार युवाओं को बेरोजगारी से दूर करने के लिए नौकरियां प्रदान कर रही है. इससे पहले अन्य सरकारों में कुछ विशेष समुदाय के लोगों को ही नौकरियां मिलती थी. एटा जिले के जैथरा की रहने वाली अंजली देवी की 1 साल पहले शादी हुई थी और उनके पास 1 महीने का बेटा भी है. उनकी नौकरी डाक विभाग में बीपीएन के पद पर लगी है. उनका कहना है कि उनके ससुराल वाले उनके बच्चे को संभालेंगे और वह नौकरी करेंगी. नौकरी पाकर काफी खुश हैं इसके लिए एक-दो साल से तैयारी कर रही थी.

नियुक्ति पत्र मिलते ही पीएम को दिया धन्यवाद

आगरा के रेलवे विभाग में ट्रेन मैनेजर के पद पर नियुक्ति पत्र पाने वाली आकांक्षा तिवारी का कहना है कि मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो उन्होंने साक्षात्कार को खत्म कर दिया और हमें नियुक्ति पत्र दिलवाए. उन्होंने बताया कि मेरे मां-बाप ने मुझे बहुत सपोर्ट किया. भगवान का आशीर्वाद रहा और मेरी जी तोड़ मेहनत का फल मुझे आज मिला है जिससे मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं. अपनी उम्र के 18 वर्ष का पड़ाव पार करते ही अंशु गोयल को डाक विभाग में नौकरी मिल गई. उनका कहना है कि सरकारी नौकरी मिलना आजकल बहुत ज्यादा मुश्किल है. बहुत ही कम लोगों को नौकरी मिल पाती है. ऐसे में मुझे केंद्र सरकार के विभाग में नौकरी मिली है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहना चाहूंगा. और आगे चलकर में सीजीएल की तैयारी करना चाहता हूं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version