अलीगढ़: शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाइयों सहित 5 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत

जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. हरदुआगंज इलाके में 3 लोग बाइक पर सवार होकर चंदौली खुर्द गांव जा रहे थे. इस दौरान बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. जिसमें तीनों की मौत हो गई. जवा इलाके में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. उनकी भी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 6:59 PM
feature

अलीगढ़ : जिले में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. पहला सड़क हादसा हरदुआगंज थाना क्षेत्र में हुआ. जहां 3 लोग बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ से चंदौली खुर्द गांव जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में बोलेरो कार ने टक्कर मार दी. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बरोठा पुल के पास हुआ. वही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. आरोपी बोलेरो चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

तिलक समारोह में शामिल होने गए थे तीनों

जानकारी के मुताबिक तीनों एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. जिसमें विजेंद्र, अभिषेक और भूप सिंह थाना गांधी पार्क क्षेत्र के तिलक समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी बरोठा नहर पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई. बाकी दोनों की अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान मौत हो गई.

जवा इलाके में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को रौंदा

दूसरा सड़क हादसा थाना जवा क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतकों के भाई दिलशाद ने बताया कि जाकिर और सलीम जवा नहर में मछली पकड़ने गए थे. मछली पकड़ कर दोनों घर लौट रहे थे. वही, कासिमपुर चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर दोनों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई.

दोनों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक थाना जवा इलाके के बिस्मिल्लाह कॉलोनी के रहने वाले थे. वहीं पुलिस ट्रक के खिलाफ कार्रवाई कर तलाश में जुट गई है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version