इस योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 47 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने व स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना की शुरूआत की गयी है. इसकी अवधि वित्तीय वर्ष 2025-26 तक है. झारखंड में कुल 2347 करोड़ की राशि से स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत करने की योजना है.
अस्पताल में क्या-क्या रहेगी सुविधा
बता दें कि इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-2026 के बीच राज्य में कुल 22 क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक का निर्माण कराया जाना है. फिलहाल, धनबाद और लातेहार जिला में 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक अस्पताल के भवन निर्माण समेत जरूरी संसाधनों पर खर्च करने की योजना है. जानकारी के अनुसार यह भी सूचना मिल रही है कि धनबाद, लातेहार के अलावा हजारीबाग, जामताड़ा और पश्चिमि सिंहभूम में भी 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण कराया जायेगा.
Also Read: झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ, CM हेमंत सोरेन बोले हर तबके के लोगों को मिलेगा इसका लाभ
इधर, झारखंड सरकार ने 28 अप्रैल को रांची समेत कई जिलों में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू (Air Ambulance Service) की शुरुआत की है. इस कदम से विभिन्न राज्यों में स्थित उच्च चिकित्सा केंद्रों को जोड़कर गंभीर रूप से बीमार लोगों के इलाज में आसानी होगी.