WB News : छठ पूजा के दौरान रवींद्र व सुभाष सरोवर के आसपास तैनात रहेंगे 500 पुलिसकर्मी
रविवार व सोमवार को दो-दो हजार पुलिसकर्मी पूरे महानगर में तैनात रहेंगे. 35 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. सभी 77 गंगाघाट, तालाब व अस्थायी जलाशयों को मिलाकर 133 जगहों पर पुलिस की विशेष निगरानी होगी.
By Shinki Singh | November 18, 2023 10:03 AM
पश्चिम बंगाल में इस वर्ष पर्यावरण हित को देखते हुए महानगर के रवींद्र सरोवर व सुभाष सरोवर (Ravindra Sarovar and Subhash Sarovar) के सभी गेट छठपूजा के दौरान बंद रहेंगे. सुरक्षा के लिए इसके मेन गेट के बाहर बैरिकेड बनाये गये हैं. झील के आसपास 250-250 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. दोनों जगहों पर डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी इनकी निगरानी में रहेंगे. लालबाजार की ओर से यह जानकारी दी गयी.पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि छठपूजा के लिए रविवार व सोमवार को पूरे महानगर के विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पूरे महानगर में 35 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा. रविवार दोपहर व सोमवार सुबह तक दो-दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.
छोटे-बड़े 77 गंगाघाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी
महानगर के सभी छोटे-बड़े 77 गंगाघाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इसके अलावा अस्थायी जलाशय व तालाबों को मिलाकर 133 जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. साथ ही कोलकाता रिवर ट्रैफिक पुलिस की 77 से ज्यादा टीमें विभिन्न घाटों पर मोर्चा संभालेंगी. गंगा घाट आनेवाले व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए 35 नावों पर डीएमजी की टीम मुस्तैद रहेगी. छठ घाट से 200 से 300 मीटर दूर ही वाहनों को रोक दिया जायेगा, ताकि घाटों पर अधिक भीड़ न जुटे. पुलिस की ओर से यह अपील भी की जा रही है कि व्रतियों के साथ कम से कम संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर जायें. रविवार सुबह 10 बजे से ही महानगर में सभी गंगा घाटों व घाट जानेवाले रास्तों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जायेगी. सोमवार सुबह तीन बजे से ही दूसरी टीम सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी, ताकि कोई गड़बड़ी न हो.
छठ घाटों व उस तक जानेवाले रास्तों पर कुछ उचक्के व बदमाश चोरी व छिनताई करने की ताक में हैं. ऐसे अपराधियों पर नजर रखने के लिए सफेद पोशाक में लालबाजार के वाच सेक्शन व एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीमों को तैनात किया जायेगा.