Bareilly News: शहर के थाना बारादरी के जगतपुर में शनिवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. बारादरी पुलिस फरार भतीजों की तलाश में जुट गई है. गांव वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
थाना बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि जगतपुर विवेक नगर में रहने वाले वैद्य महेन्द्र सिंह (70 वर्ष) घर में अकेले रहते थे. वह मूल रूप से बदायूं के दातागंज के रहने वाले थे और अवविाहित थे. उन्होंने लगभग 20 साल पहले ही जगतपुर के विहार कॉलोनी में अपना एक मकान लिया था. पिछले कुछ समय से उनके घर का निर्माण चल रहा था और मकान काफी गड्डे में था जिसके कारण उन्होंने आठ दिन पहले अपने भतीजे प्रदीप व मनोज को बुला लिया. मकान का निर्माण होने के कारण दरवाजा खुला ही रहता था.
पड़ोस में रहने वाले मदन ने बताया कि मृतक महेन्द्र के साथ उनके शिष्य भमोरा के गांव कटका रमन निवासी नीलेश कुमार सिंह भी अक्सर रहा करते थे. शनिवार को जब नीलेश महेन्द्र के घर गये तो उनका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इसके बाद नीलेश ने पड़ोसियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है. घटना के बाद से ही दोनों भतीजे भी गायब हैं. दोनों भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. परिवार में कोई न होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके शिष्य नीलेश कुमार सिंह के सुपुर्द कर दिया है.
माना जा रहा है कि घर का एक हिस्सा भतीजों के नाम पर है, लेकिन बाकी संपत्ति बुजुर्ग किसी और के नाम न कर दें इसलिए उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने गांव वालों के आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे