अलीगढ़: अमावस्या की रात को तीन साल के बच्चे की छत से गिरकर मौत हो गयी. बच्चा 19 मई को अपनी बुआ के घर मुकुंदपुर आया हुआ था. सभी के साथ छत पर सो रहा था. परिवार के लोगों ने बच्चे को दफना दिया. घटना के तीन दिन बाद बच्चे के माता- पिता को लगा कि उसकी मौत छत से गिरकर नहीं हुई है. लड़के की चाह में बहनोई ने ही उसकी नरबलि दे दी है. बच्चे के पिता का कहना है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में मेरा बच्चा मारा गया है. घटना में निर्दोष फंसे न और दोषी को सजा मिले. लड़के के चक्कर में मेरे बेटे की बलि दी गई. बहन मेरी निर्दोष है लेकिन बहनोई राजीव ने तांत्रिक की मदद से बच्चे की बलि दे दी है.
संबंधित खबर
और खबरें