PHOTOS: दुनिया का एक ऐसा गांव, जहां आज तक एक बूंदी भी नहीं हुई बारिश, जानिए इसके पीछे का रहस्य

Al Hutaib Village Of Yemen: इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण तबाही मची हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां कभी बारिश नहीं होती है.चलिए जानते हैं उसे अनोखे गांव के बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | October 4, 2023 4:52 PM
an image

Al Hutaib Village Of Yemen: इन दिनों देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण तबाही मची हुई है. सिक्किम समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां कभी बारिश नहीं होती है. यह जानकर आप हैरान तो जरूर हुए होंगे. चलिए जानते हैं उसे अनोखे गांव के बारे में विस्तार से.

एक ऐसा गांव जहां बारिश नहीं होती है?

जिस गावं के बारे में हम बात कर रहे हैं उस गांव का नाम ‘अल-हुतैब’ है. यह गांव यमन देश में स्थित है. अल-हुतैब एक ऐसा गांव है जहां आज तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है.

बेहद खूबसूरत है अल-हुतैब गांव

भले ही आज तक अल-हुतैब गांव में बारिश नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद यह गांव इनता खूबसूरत है कि सैलानी यहां आने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. यह पूरा गांव सुंदर पहाड़ों से घिरा है.

कैसा रहता है यहां का मौसम

गौरतलब है कि अल-हुतैब गांव में आज तक कभी बारिश नहीं हुई है. यह एक ऐसा गांव है जहां बरसात नहीं होती है. अल-हुतैब गांव समुद्र की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है यहां हमेशा गर्म मौसम रहता है. हालांकि सर्दियों के दिनों में सुबह मौसम सर्द होता है लेकिन सूरज निकलने के बाद यहां का वातावरण गर्म हो जाता है.

क्यों नहीं होती है अल-हुतैब गांव में बारिश

हम आपको बताएंगे आखिर क्यों अल-हुतैब गांव में बारिश नहीं होती है. ज्ञात हो कि इसके पीछे वजह है कि यह जगह बादलों के ऊपर मौजूद है. बारिश के बादल अल-हुतैब गांव के नीचे बनते हैं और बरसते हैं. वास्तव में यहां का यह खूबसूरत दृश्य देखने लायक होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version