गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद ( Ghaziabad) के डीएलएफ कॉलोनी (DLF Colony) में सोमवार को पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि महिला गर्भवती थी और किराए के मकान में अकेली रहती थी. घर में प्रसव के दौरान दर्द के कारण उसकी मौत हुई है. मृत महिला की पहचान प्रियंका सरकार (Priyanka Sarkar) के रूप में हुई है. जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली थी. पुलिस ने आगे कहा कि वह पिछले एक साल से मकान में किराए पर रह रही थी. महिला एक निजी फर्म में काम करती थी. पुलिस ने जब घर के मेन दरवाजा को तोड़ा तो महिला और उसका बच्चा दोनों मृत अवस्था में फर्श पर पड़े मिले थे. बच्चे की डिलीवरी भी ठीक से नहीं हुई थी. पुलिस ने आगे बताया कि हमने मृत महिला के परिवार के सदस्यों को जो पश्चिम बंगाल के रहने वालें हैं उनको सूचित कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें